समरकैंप का शानदार समापन, पू०मा०वि० बिधूना, औरैया, मुकुल यादव

*🔶🔷समर कैम्प का शानदार समापन🔷🔶*

आज दिनांक 27 मई 2017 को *पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिधूना* के *👨🏻‍🏫प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार सिंह व 🤸🏻‍♂खेल प्रशिक्षक मुकुल यादव* द्वारा विद्यालय में 6 दिवसीय समर कैम्प के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं को सिलाई, 🥋जूडो, 🤸🏻‍♂योगा, 🙌🏼मेंहदी, 🕺🏻नृत्य, क्राफ्ट, इनडोर गेम का प्रशिक्षण योग्य प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया था। आज उसके समापन अवसर पर *👨🏻श्री कप्तान सिंह यादव जिला समन्वयक औरैया* द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किये गए, श्री यादव द्वारा सभी बच्चों को सम्बोधित किया गया, बच्चों द्वारा सीखे गए कार्य का प्रदर्शन किया गया, विद्यालय परिवार की तरफ से श्री यादव को 🏵प्रतीकचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया,

👉🏼 https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1904158329861755&id=1598220847122173

💁🏻‍♂एक छात्र द्वारा समर कैम्प में क्राफ्ट के प्रदर्शन में दिखाई गयी छोटी चारपाई भी श्री यादव को 🎁भेंट की गयी, प्रमाण पत्र वितरण *श्री यादव के साथ साथ अनिरुद्ध तिवारी प्र0अ0, श्री अशोक भास्कर स0अ0, श्री विवेक बाजपेयी प्र0अ0* द्वारा भी किया गया, इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अतिरिक्त *श्रीमती एकता यादव् स0अ0, श्री सुधीर त्रिवेदी स0अ0, कुमारी जया स0अ0 एवं सभी प्रशिक्षक बंधु पत्रकार बंधु* उपस्थिति रहे, समस्त आयोजन पर संसाधन भोजन व् अन्य व्यय *👨🏼श्री सेंगर* द्वारा निजी तौर पर वहन किया गया।

_✏संकलन :_
*👨🏻‍🏫मुकुल यादव ,औरैया*

_🙏🏼साभार :_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews

1164356