११७- मनुजा द्विवेदी, कन्या प्रा० वि० लुहारी, बंगरा, झाँसी

मित्रो आज हम आपको मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बुन्देलखण्ड की वीरभूमि जनपद-झाँसी से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न बहन मनुजा द्विवेदी जी और उनके बेसिक शिक्षा में किये जा रहे सकारात्मक सोच के सराहनीय और प्रेरक कार्यों से परिचय कराने जा रहे हैं। जिन्होंने अपने सहयोगी विद्यालय परिवार में बहन नेहा वर्मा जी, बहन सुनीता जी और बहन संगीता तिवारी जी के सहयोग से विद्यालय को समाज में विश्वास के सम्मानित स्थान प्राप्त कराया तथा बेसिक शिक्षा पर लगे नकारात्मक सोच के कलंक को काफी हद तक कम करने में सफलता प्राप्त की। जो हम सबके लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय है।

आइये देखते हैं बहन जी के शासन की सीमाओं में रहते हुए कुछ प्रयासों की संक्षेप झलक:--

उल्लेखनीय कार्य:--
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1880431935567728&id=1598220847122173

१-भौतिक परिवेश आकर्षक वृक्षारोपण पौधारोपण सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान।
२- कक्षा- कक्ष उपयोगी व आकर्षक TLM से परिपूर्ण।
३-पाठ्य क्रमानुसार समय सारणी के अनुरूप पठन- पाठन।
४-बच्चों पर विशेष ध्यान शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन पर शिक्षकगण द्वारा सबसे अधिक जोर।
५- गतिविधियों के माध्यम से अधिकाधिक शिक्षण कार्य एवं प्रत्येक कार्य में बच्चों की प्रभावशाली सहभागिता।
६- सरकारी आदेश और निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन।
७- गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न् भोजन दूध एवं फल का दिनवार वितरण विटामिन की गोलियों का नियमानुसार वितरण।
८- प्रत्येक 3 माह में बच्चों की ऊंचाई और वजन की जाँच।
९- बच्चे निजी विद्यालयों के बच्चों की तुलना में अपने को कमतर न समझें इस हेतु विद्यालय परिवार द्वारा निःशुल्क स्वेटर बेल्ट परिचय पत्र व कापियों का वितरण।
१०- राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यक्रमों को हर्षोल्लास से मनाना व उनके बारे में बताना।
११- प्रतिदिन प्रार्थना सभा का प्रभावशाली उपयोग यथा ध्यान योग पीटी सामान्य ज्ञान, आदि।
१२- पढ़े भारत, बढ़े भारत के अन्तर्गत TLM प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौर परिवार से सम्बन्धित गतिविधि के प्रदर्शन में विद्यालय की छात्राओं को प्रथम पुरस्कार मिला।

साभार: मनुजा द्विवेदी प्र०अ०
कन्या प्रा० वि० लुहारी
बंगरा, झाँसी, उ० प्र०

मित्रो आपने देखा कि देखने में बहन जी ने वही सब किया जो हम सब करते हैं या करना चाहिए लेकिन किसी कार्य को समय और सिस्टम से किया जाया तो निश्चित हो परिणाम सुखद फलदायी होता है। जैसा कि बहन जी ने अपने कार्यों के माध्यम से कर दिखाया।

मिशन शिक्षण संवाद की ओर से बहन मनुजा द्विवेदी जी एवं उनके सहयोगी विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 _आओ हम सब हाथ मिलायें।_
      _बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें।

☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का  Whatsapp No.- 9458278429 ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।_

साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ_
 
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_
10/03/2017

📝 _शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ के  *फेसबुक पेज*_ _पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें-_

1-फेसबुक
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/

2- Twitter

https://twitter.com/shikshansamvad?s=09

3- यू-ट्यूब

https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

Comments

Total Pageviews