१५५- शिल्पा कश्यप, प्रा० वि० पिछवाड़ा, हसनगंज, उन्नाव

मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- उन्नाव की आदर्श शिक्षिका बहन शिल्पा कश्यप जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपने प्रयासों और सकारात्मक सोच के द्वारा अपने सहयोगियों के द्वारा विद्यालय में परिवेश, शैक्षिक स्तर बदलने के अतिरिक्त छात्र उपस्थिति पर बहुत ही सराहनीय काम किया है जो हम सब के लिए अनुकरणीय है।
तो आइये देखते हैं बहन जी द्वारा किये गये सराहनीय प्रयास:--


सर मेरा नाम शिल्पा कश्यप है उन्नाव के हसनगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पिछवाड़ा में प्रधानाध्यापिका के पद पर मई 2015 से कार्यरत हूँ। मेरे सहयोगी शिक्षिकाओं की सहायता से हम लोगों ने अपने विद्यालय की भौतिक एवम् शैक्षिक परिस्थितियों को सुधारने का प्रयास निरंतर कर रहे है। जिससे मेरे यहाँ लगभग 100% विद्यार्थियों की उपस्थिति रहती है।
क्योंकि शिक्षण कार्य के साथ साथ विद्यार्थियों को सहगामी गतिविधियाँ भी करायी जाती है। जिससे बच्चों में विद्यालय के प्रति प्रेम और आकर्षण बना रहता है। हमारे विद्यालय में आकर्षक चित्रकारी की गई है जो विद्यालय की सहायक शिक्षिका बहन जी द्वारा बनाये गये है।
विद्यालय में कक्षा एक के  बच्चों को सहयोग के रूप में कॉपी पेंसिल दी गयी हैं। बच्चों के सक्रिय और सराहनीय सहयोग से विद्यालय में क्यारी बनाकर पेड़ पौधो को लगा कर परिवेश को सुन्दर बनाने का प्रयास किया गया है।
सर जी अभी तो बस इतना ही किया है आगे और अच्छा करने का लगातार प्रयास हम सब विद्यालय परिवार का एक साथ है। जो निश्चित ही अपनी मंजिल प्राप्त करेगी।
धन्यवाद
शिल्पा कश्यप
प्रा० वि० पिछवाड़ा
हसनगंज, उन्नाव
बहन जी विद्यालय के प्रति सकारात्मक विचारों और कार्यों के लिए मिशन शिक्षण संवाद की ओर से विद्यालय परिवार सहित उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
मित्रो आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का WhatsApp no- 9458278429 है।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
 
विमल कुमार
कानपुर देहात
20/01/2017

1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

Comments

Total Pageviews