९५- संत कुमार दीक्षित, प्रा० वि० रनियाँ द्वितीय, सरबनखेड़ा, कानपुर देहात

मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्नों की माला के एक और मोती से करा रहे हैं। जिन्होंने उस जनपद में शिक्षा का नया रूप देना शुरू किया। जिसके नाम के साथ पहले से ही देहात जुड़ा है। जो जनपद आज भी कानपुर नगर जैसे जनपद के प्रभाव में दबकर अपने अस्तित्व को तलाश रहा है। उसी के बीच हमारे भाई संत कुमार दीक्षित ने बेसिक शिक्षा के लिए नयी ज्योति जगाने का काम किया। हमें आशा है कि अब हमारा कानपुर देहात भी नवाचार की नयी दिशा तय करेगा।
आइये देखते है एक आदर्श शिक्षक के आदर्श स्कूल की उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ:--

1-शिक्षक का नाम- सन्त कुमार दीक्षित
2-पदनाम-प्रधानाध्यापक
3-विद्यालय का नाम- मॉडल प्राथमिक विद्यालय- रनियाँ द्वितीय, विकासखण्ड- सरवनखेड़ा, जनपद- कानपुर देहात
       --:★ विवरण ★:--
    जब मैंने व मेरे सहकर्मियों ने उक्त विद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया तो हमें दोहरी ज़िम्मेदारी सौंपी गयी थी।पहली कि विद्यालय को अंग्रेज़ी माध्यम से संचालित करना। दूसरी कि यह विद्यालय नवीन आदर्श स्थापित करे।
22.4.2015 को जब मैंने कार्यभार ग्रहण किया, तब विद्यालय अनुशासनात्मक, संरचनात्मक व अकादमिक रूप से पिछड़ा हुआ था। कक्षों की फ़र्श व खिड़की दरवाज़े टूटे थे, चटाईयां फटी थीं, छात्र-उपस्थिति व ठहराव का अभाव था, कुल पाँच कमरे थे(ऑफिस के लिए कोई कक्ष नहीं था), ग्रामवासी अपना कूड़ा विद्यालय की छतों पर फेंकते थे आदि अनेक चुनौतियाँ थीं।
गतिविधियाँ--
 1.प्रार्थना-सभा में पोर्टेबल स्पीकर सिस्टम व माइक द्वारा बच्चों को राष्ट्र गान व अन्य गीत याद कराना।
2.ड्रम द्वारा पी टी कराना।
3.नामांकन बढ़ाने के लिए पैम्फलेट छपवाकर गाँव में बंटवाना।
4.पूरे विद्यालय की पुताई कराकर,कक्षों की बाहरी दीवारों पर कार्टून पेंट कराना व भीतरी दीवारों की भव्य सजावट करना।
5.पिछले 8 वर्षों से टूटी खिड़कियों के पल्ले व ग्रिल लगवाना।
6.देशभक्ति के गीतों के फ्लेक्स बोर्ड बनवाना।
7.लैपटॉप, मार्कर बोर्ड, गूगल, कलर-चॉक आदि से रुचिकर शिक्षण देना।
8.छात्रों में से स्कूल कैप्टेन व मॉनिटर बनाकर, उन्हें बैच देकर सम्मानित करना।
9.क्यारियाँ बनाकर सैकड़ों पौधे लगाना।
10.इंसिक्लोपीडिया व बिग बुक्स के माध्यम से बच्चों को सचित्र ज्ञान देना।
11.निरंतर भव्य समारोहों को आयोजित करके विशिष्ठ अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित करवाना।
12.हर कक्षा में Topper of the Month की फ़ोटो लगाना व उन्हें पुरस्कृत करना।
13.भव्य स्तर पर बच्चों का जन्मदिन मनाकर उन्हें उपहार देना।
14.क्ले मॉडलिंग, रंगोली, पपेट-मेकिंग, राखी-मेकिंग, पोस्टर- ड्राइन्ग, कला, सुलेख, मैथ-रेस, फैंसी-ड्रेस, गायन, बोरा-रेस, जलेबी-रेस आदि प्रतियोगिताएं कराना।
15.निजी व्यय पर बच्चों को खेल सामग्री वितरित करना।
16.कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वॉलीबाल, फुटबाल, लॉन्ग-जम्प, हाई-जम्प, आदि के मैदान बनाकर खेलों का प्रशिक्षण देना।
17.जन्माष्टमी, होली, दीवाली आदि पर्व विद्यालय में धूमधाम से मनाना।
18.साक्षरता, स्वच्छता, पोलियो, मतदाता, पर्यावरण-संरक्षण आदि रैलियों द्वारा ग्रामवासियों को जागरूक करना।
19.चार्टों में लिखकर बच्चों को सामान्य ज्ञान कंठस्थ कराना।
20.छात्र-दल गठित करके उन्हें दायित्व-बोध कराना।
21.हर छात्र को सचित्र holiday homework छपवाकर देना।
22.नियमित बैठकों द्वारा अभिभावकों से संवाद स्थापित करना।
23.बालसभाओं के माध्यम से छात्रों को कहानी, कविता, भाषण सम्प्रेषण का अभ्यास कराना।
24.Kitchen garden विकसित करके, बच्चों को ताज़ी, कीटनाशक रहित सब्ज़ियाँ खिलाना तथा उन्हें बागवानी सिखाना।
25.बच्चों को टाई, बेल्ट और आइडेंटिटी कार्ड वितरित करना।
26.कॉपियों में छात्रों से रंगीन चित्र बनवाना।
     ----:उपलब्धियाँ:----
1. 5 सितम्बर 2016 को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा मेरे विद्यालय को जनपद के "सर्वश्रेष्ठ विद्यालय" के रूप में पुरस्कृत किया गया।
2. बी एस ए, कानपुर देहात द्वारा मुझे सम्मानित किया गया।
3.समाचार-पत्रों में अनेक बार विद्यालय की गतिविधियों की प्रशंसा छापी गयी।
4.विद्यालय को ज़िलाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा गठित टीम द्वारा "ए-श्रेणी" प्रदान की गयी है।
5.विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक अवसरों पर विभिन्न मंत्रीगणों, ज़िलाधिकारी, उपज़िलाधिकारी आदि के समक्ष अंग्रेज़ी प्रस्तुतियाँ दी जा चुकी हैं।
मित्रो आपने देखा कि किस तरह नयी उमंग और सकारात्मक सोच और ऊर्जा के एक विद्यालय ही नहीं वरन एक जनपद को नयी दिशा देने का काम शुरू किया। मिशन शिक्षण संवाद की ओर से भाई संत कुमार दीक्षित एवं उनके समस्त सहयोगी --श्रीमती शगुफ़्ता परवीन, श्रीमती गायत्री, श्री भानु प्रताप सिंह, श्री शेख मो. नदीम सहित विद्यालय परिवार को  बहुत- बहुत शुभकामनाएँ!
�मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते हैं  तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
हम सब हाथ से हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का WhatsApp no- 9458278429 है।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
 
विमल कुमार
कानपुर देहात
12/10/2016

Comments

Total Pageviews