१२६- इन्दर सिंह पटेल, पू०मा०वि० रीछपुरा, बिरधा, ललितपुर

🔰 *मिशन शिक्षण संवाद*

_दिनांक_
0⃣2⃣➖0⃣1⃣➖2⃣0⃣1⃣7⃣

🙋🏻‍♂ _*मित्रों,*_ आज हम आपका परिचय *📖मिशन शिक्षण संवाद* के माध्यम से बेसिक शिक्षा में नवाचारों की जननी कहे जाने वाले *जनपद- ललितपुर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय रीछपुरा, ब्लॉक- बिरधा* से करा रहे हैं। जहाँ कर्मयोगी और सकारात्मक सोच के धनी के धनी अनमोल रत्न टीम भाई *इन्दर सिंह पटेल, बहन निमिषा चतुर्वेदी और प्रियंका सक्सेना जी* के सक्रिय सहयोग से विद्यालय को सम्मान का प्रतीक बना दिया।

🤗 _आइये देखते हैं अनमोल रत्नों के अनमोल प्रयास:--_
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1844805232463732&id=1598220847122173
💁🏻‍♂ *पूर्व माध्यमिक विद्यालय रीछपुरा ब्लाक बिरधा जिला ललितपुर*

✌🏼 _लगन और  समर्पण से किसी भी विद्यालय को श्रेष्ठ बनाया जा सकता है ऐसा ही कर दिखाया है *पू0 मा0 वि0 रीछपुरा* के प्रभारी प्रधानाध्यापक इन्दर सिंह पटेल सहायक अध्यापिकाएं निमिषा चतुर्वेदी और प्रियंका सक्सेना तीनो पूरी लगन और मनोयोग से एक वर्ष में विद्यालय के प्रति लोगो की सोच को ही बदल दिया एक वर्ष पूर्व इस विद्यालय में अविभावक बच्चों को भेजने की अपेक्षा घर के कार्यो में लगाना उचित समझते थे लेकिन इन तीनों ने कड़ी मेहनत और सही लगन से आज ऐसा माहौल बना दिया कि छुट्टी होने पर अविभावक शिक्षकों से फोन लगाकर पूछते है की आज विद्यालय की छुट्टी है या बच्चा कहीं बहाना तो नहीं बना रहा है तीनों ने विद्यालय को अधिक से अधिक आकर्षित और भय मुक्त एवम् उच्च आदर्शों वाला तथा समाज के प्रति घटते सरकारी विद्यालयों के प्रति बने भाव को बदलने की कोशिश जिस पर कुछ हद तक सभी अभिभावक और गांव वालों के प्रति विद्यालय को श्रेष्टता दी जाने लगी है। तीनों ने एक दूसरे के विचारों को समझा और उसे धरातल पर लागू करने का प्रयास किया।_

🏫विद्यालय में सरल एवम् सुगम विधियों के द्वारा छात्रों को शून्य से शिखर तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।
कुछ ही समय में यहाँ के समस्त स्टाफ और समुदाय के सहयोग से विद्यालय को नई ऊँचाईयों तक पहुँचा दिया है जहाँ अब बच्चे नियमित और समय से विद्यालय आ रहे हैं और अब इस विद्यालय में छात्रों द्वारा छात्राओं की समस्याओं का सफल समाधान खोजना लागू किया जा रहा है।

🙌🏼 इस विद्यालय का विज्ञान मॉडल जनपद में प्रथम आया है। मॉडल ऊर्जा के वैेकल्पिक स्रोतों पर बनाया गया है जिसमें सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा के चित्रों के माध्यम से पूरी जानकारी दी गयी की हमें भविष्य में ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की और अधिक आश्रित होना होगा। इसी को ध्यान में रखते हुए मॉडल बनाया गया है।

👏🏼 _ऐसी सकारात्मक सोच की धनी टीम को मिशन शिक्षण संवाद की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!_

👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 _आओ हम सब हाथ मिलायें।_
      _बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_

👉🏼 *नोटः-* यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो *बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें।*

☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का  *Whatsapp No.*- *9458278429* है।_

*साभार:* _🗣शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ_
 
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_

🔰 _शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ के  *फेसबुक पेज*_ _पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें-_ https://m.facebook.com/shikshansamvad/

Comments

Total Pageviews