१२४- ब्रजेश तिवारी, पू०मा०वि० मैरती, बिरधा, ललितपुर
मित्रो आज के परिचय में जनपद- ललितपुर से ब्रजेश तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय मैरती, ब्लॉक- बिरधा।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1839275496350039&id=1598220847122173
इन्होंने अपने छात्रों की रुचि और पाठ्यक्रम समझने की अक्षमता को दूर करने के लिये पाठ्यक्रम में नवीन दृषिटकोण को समिमलित करने से इस समस्या का निवारण किया जा सकता है। विभिन्न क्रियाकलापों से छात्रों में पाठ्यक्रम के प्रति रुचि जगाई जा सकती है। प्रतिदिन नये क्रियाकलाप से छात्र शिक्षा के प्रति नीरस नही होंगे अपितु स्वयं सीखने की गतिविधियों में भी सम्मिलित होंगे।
इस उद्देश्य को लेकर इन्होंने अपने विद्यालय में कार्य करना शुरु किया और आज
शिक्षक छात्रों से जैसी कॉपी बनाने की अपेक्षा करते है वैसी कॉपी बनाकर आवश्यकतानुसार चित्रों व् रंगों से सजाकर वह कॉपी छात्रों को देकर वैसी ही कॉपी बनाने के लिये प्रेरित कर रहे है। वर्तमान में स्वच्छ भौतिक परिवेश सभी कक्षाओं में पाठ्यक्रम के अनुरूप पर्याप्त TLM, बच्चों को विज्ञान शिक्षण के लिए विज्ञान प्रयोगशाला , छात्र छात्राओं के लिए मीना का प्रभावी शिक्षण कहानियों के लिये video 📹 देखने के लिए mobile tablet से की व्यवस्था।
साभारः अनन्त तिवारी
मिशन शिक्षण संवाद ललितपुर
👉मित्रो आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सबेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
👉🏼नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का WhatsApp no- 9458278429 है।
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ
विमल कुमार
कानपुर देहात
22/01/2017
Comments
Post a Comment