१३४- चेतना सिंह, प्रा० वि० इमरता, सैदनगर, रामपुर
★बेसिक शिक्षा को रचनात्मक बनाती बहनें★
मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-रामपुर से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न कलात्मकता एवं रचनात्मकता की प्रतीक बनी बहन चेतना सिंह जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच के साथ अपने विद्यालय को कलात्मकता और रचनात्मकता का प्रतीक बनाकर हम सबके लिए प्रेरक और अनुकरणीय बना दिया है। जिससे हम कह सकते हैं उन लोगों से जिन्हें बेसिक शिक्षा का सिर्फ नकारात्मक पक्ष दिखाई देता रहा, अब अपने देखने की दृष्टि को बदलकर बेसिक शिक्षा के सकारात्मक पक्ष को भी देखें। जिसे बेसिक शिक्षा के अनमोल रत्नों ने सजाया, संभाला, सुन्दर, आकर्षक और गुणवत्ता की मिशाल बनाया है। जिनकी संख्या सतत और दिन - प्रतिदिन गुणात्मक रूप से बढ़ रही है।
आइये जानते है बहन चेतना सिंह जी के कलात्मक और रचनात्मक प्रयासों के कुछ और झलकियाँ:--
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1866293293648259&id=1598220847122173
प्राथमिक विद्यालय इमरता, विकास खण्ड- सैदनगर में मेरी नियुक्ति 01-07-2015 को प्रधानाध्यापिका के पद पर हुई। विद्यालय का वातावरण सामान्य था। बच्चों की शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाने के लिये पाठ्यक्रम और विद्यालय को कलात्मकता और रचनात्मकता से जोड़ना प्रारम्भ किया गया। इसके लिये अधिक टी०एल०एम० का प्रयोग कर प्रत्येक विषय को रुचिकर बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया। निरन्तर रूप से गतिविधियों को कराया गया ताकि, बच्चों की रुचि बनी रहे। समय- समय पर विषय आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्य को आगे बढ़ाते हुए, विद्यालय को सौंदर्यकरण से जोड़ा गया।ताकि विद्यालय का हर कोना बच्चों को शिक्षा के लिये प्रोत्साहन देने वाला हो। विद्यालय में बाल संसद चुनाव का आयोजन हुआ, जिसके अन्तर्गत एम०डी०एम० टीम, बाग़वानी टीम, पुस्तकालय टीम, कला व सांस्कृतिक टीम, स्वच्छता टीम , प्रार्थना टीम आदि बनायी गयीं । जिससे बच्चों में आत्मनिर्भरता व ज़िम्मेदारी की भावना उत्पन्न हुई। इन प्रयासों के द्वारा बच्चों की शिक्षा सम्बंधी हर क्षेत्र में रुचि बढ़ते देख प्रसन्नता का अनुभव होता है।🙏
बहन चेतना सिंह
प्रा० वि० इमरता
वि० खण्ड-सैदनगर
जिला-रामपुर
बहन जी के सकारात्मक प्रयासों को मिशन शिक्षण संवाद की ओर से सहयोगी विद्यालय परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!
👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
👫 _आओ हम सब हाथ मिलायें।_
_बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_
👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें।
☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।_
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ_
विमल कुमार
_कानपुर देहात_
17/03/2017
📝 _शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ के *फेसबुक पेज*_ _पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें-_
1-फेसबुक
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- Twitter
https://twitter.com/shikshansamvad?s=09
3- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
Comments
Post a Comment