१५४- जबीउल्ला कुरैशी पू०मा०वि० सरकसी, भदैयाँ जनपद-सुल्तानपुर

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- सुल्तानपुर से एक ऐसे अनमोल रत्न का परिचय करा रहे हैं, जो तन, मन, धन से एक आदर्श और पूर्ण विद्यालय सहयोगी  होते हुए भी वेतन से शिक्षक नहीं हैं। क्योंकि *एक शिक्षक केवल पद और वेतन से ही शिक्षक नहीं होता बल्कि शिक्षकत्‍व एक गुण है जो किसी के भी अंदर हो सकता है और जिसके अन्दर यह गुण है वही सच्चा, आदर्श और अनुकरणीय शिक्षक है।*


अभी तक मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से आपने देखा है कि किस तरह से अध्यापक और जन प्रतिनिधि अपने स्वयं के प्रयास से विद्यालय को सुन्दर सुसज्जित बनाकर गुणवत्ता बढ़ाकर नित नयी ऊंचाई पर ले जाने और एक नई पहचान बनाने की दिशा में अग्रसर हैं। लेकिन आज जिनका परिचय हम देने जा रहे हैं वह है भाई जबीउल्ला कुरैशी जी, जो पू० मा० विद्यालय सकरसी, विकास खण्ड- भदैयाँ, जनपद-सुलतानपुर में अनुचर के पद पर कार्यरत हैं जो पद से शिक्षक भले ही ना हो लेकिन एक आदर्श एवं मानवीय समाज सेवक के गुण उनके अन्दर आसातीत भरे  हुए है। फिर चाहे विद्यालय हो या समाज का अन्य क्षेत्र, वहाँ भी सामाजिक सहभागिता के कामों के साथ रक्तदान जैसे जीवन रक्षक कार्यों में भी सहभागी हैं।
तो आइये जानते हैं भाई जबीउल्ला कुरैशी जी के वह सार्थक प्रयास जो हम जैसे तमाम नकारात्मकता के सागर में जीने वाले  वेतनभोगियों के लिए अनुकरणीय और प्रेरक हैं।
★आपके द्वारा पिछले वर्ष किए गये कार्य★
1- फरवरी माह में अपने जन्मदिन पर बच्चों को चप्पल का वितरण एवं सभी बच्चों को मिष्ठान का वितरण*
2- 1 मार्च 2017 से प्रत्येक दिन कक्षा-6, 7 व 8 में सर्वप्रथम विद्यालय उपस्थित होने वाले तीनों कक्षाओं की एक-एक बालक-बालिकाओं को एक-एक पेन देकर सम्मानित करना*
3- 31 मार्च 2017 को तीनों कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को अग्रिम कक्षा में उपयोग हेतु दस-दस मोटी कापी देकर सम्मानित किया।
4- 1अप्रैल 2017 को कक्षा-8 उत्तीर्ण होने वाले बच्चों के लिए *भव्य विदाई समारोह* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे *खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजय यादव* ने इस पहल की सराहना की।
5- 20/5/2017 को *कक्षा-8 उत्तीर्ण* होने वाले बच्चों के लिए 01/04/2017 को आयोजित *विदाई समारोह में प्रतिभाग करने वाले कक्षा-6 और 7 के बच्चों को श्री रामकुमार सिंह (प्र०अ०), ग्राम प्रधान प्रतिनिध श्री लाल बहादुर यादव, वि०प्र० समिति अध्यक्ष श्री शमीम अहमद व समस्त की उपस्थिति में सम्मानित करते हुए पुरस्कृत किया गया* इस मौके पर
गाँव के लोगो को भी *सामुदायिक सहभागिता के उद्देश्य से आमंत्रित किया गया*।
6- विद्यालय में समस्त पंजिकाओं की कवर को इनके द्वारा सजा कर नया रूप प्रदान किया गया है।
★इस वर्ष के लक्ष्य★
1 *सभी बच्चों को identity card का वितरण*
2. *प्र०अ० कार्यालय , प्रांगण एवं सभी कक्षाओं में  कूड़ेदान  की व्यवस्था*
3. *सभी बच्चों के लिए डेस्क बेंच की व्यवस्था*
4. *विद्यालय प्रांगण मे वृक्षारोपण*
5. *1 जुलाई 2017 से लाउड स्पीकर से प्रार्थना*
6. *खेलकूद के लिए उत्तम व्यवस्था,*
7. *प्रत्येक माह विद्यालय में प्रतिभा खोज परीक्षा का अयोजन तथा तीनों कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा*
★सहयोगी विद्यालय परिवार★
क्रम सं०.     नाम स्टाफ.     पद.    
1. श्री रामकुमार सिंह        (प्र०अ०)
2. श्रीमती अफसाना बेगम (स०अ०)
3. श्री अनिल कुमार सिंह   (स०अ०)
4. श्री सुशील कुमार यादव (स०अ०)
5. श्रीमती नीतू सिंह  (कला अनुदेशिका) 
6. श्रीमती रिक्कू सरोज (शा०शिक्षा अनुदेशिका)
★विद्यालय परिवार की उपलब्धियाँ★
1- कक्षा-8 उत्तीर्ण होकर गये 36 बच्चों के सापेक्ष अब तक तीनों कक्षाओं मे मिलाकर 56 नवीन नामांकन हो चुका है।
2- 20 मई तक कुल छात्र 156
3- सबसे बड़ी उपलब्धि *ग्राम सभा सर्किल  में कोई भी प्राइवेट स्कूल संचालित नहीं हो रहा है।*
विद्यालय में अब तक किये गये कार्यों का खर्च आप ने स्वयं उठाया है लेकिन बड़ी बात की इस सत्र में सभी स्टाफ भी व्यवस्था और आर्थिक सहयोग देने के लिए तैयार है।
मित्रों आपने देखा कि हम किस तरह अपनी नकारात्मक सोच के कारण अनेकों समस्यायें गिना कर शिक्षण जैसी मानवता की सर्वोच्च सेवा से बचने का प्रयास करते हैं, वहीं एक ऐसा व्यक्ति जो शिक्षक पद पर न होते हुए शिक्षा के लिए माननीय सेवा का परम सौभाग्य प्राप्त कर, एक मानवीय कार्य कर रहे हैं। मिशन शिक्षण संवाद के ओर से ऐसे सकारात्मक सोच के धनी भाई जबीउल्ला जी एवं उनके सहयोगी विद्यालय परिवार को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
 _आओ हम सब हाथ मिलायें।_
      _बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_
 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें।
☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का  Whatsapp No.- 9458278429 ईमेल-  shikshansamvad@gmail.com है।_
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ_
 
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_
09/06/2017
 _शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ के  *फेसबुक पेज*_ _पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें-_
1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

Comments

Total Pageviews