१३८- सुधा राय प्रा० वि० बनकटवा, नगर क्षेत्र, गोरखपुर
मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम जनपद- गोरखपुर से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न बहन सुधा राय जी से करा रहे हैं। जिन्होंने वही सीमित संसाधनों और बेसिक शिक्षा के अव्यवस्थित परिवेश में रहते हुए सकारात्मक सोच और जीवन में कुछ नया प्रतिदिन जोड़ते रहने के संकल्प ने एक अव्यवस्थित तरह से आगे बढ़ने वाले विद्यालय को, व्यवस्थित और विश्वास का रूप देकर हम सबके लिए प्रेरक और अनुकरणीय बना दिया।
आइये देखते हैं बहन सुधा राय जी के परिवर्तन की प्रेरक झलक, उन्हीं के शब्दों में:--
21 सितंबर 2015 को प्राथमिक विद्यालय बनकटवा में प्रधानाध्यापिका के पद पर मैंने ज्वाइन किया। उस समय विद्यालय में 50 या 60 बच्चे आते थे जो केवल विद्यालय आते और पानी पीने के बहाने घूमने निकल जाते। पढ़ाई का बिल्कुल भी माहौल नहीं था। प्रार्थना भी बिलकुल सामान्य तरीके से हो जाती थी कहीं कोई नवाचार नहीं था। प्रार्थना में बमुश्किल 25 से 30 बच्चे आते थे। मैंने विद्यालय के प्रत्येक स्तर पर मेहनत की, चाहे परिवेश हो, पढ़ाई हो या बच्चों की उपस्थिति हो, इसके लिए अभिभावकों से भी मिली। उनको बताया, समझाया, प्रेरित किया, शिक्षा की कीमत को समझाया तथा कहा कि किसी भी हालत में बच्चों को प्रतिदिन स्कूल अवश्य भेजें, उन्हें सब कुछ सिखाया जाएगा। इससे धीरे- धीरे विश्वास और भरोसा अभिभावकों के बीच बढ़ा। जिससे आज हमारे विद्यालय में प्रार्थना सत्र में ही लगभग 115 बच्चे आ जाते हैं। प्रार्थना में बच्चे अभियान गीत सरस्वती वंदना तथा नारे एक से एक बढ़कर माइक से कराते हैं। आश्रम पद्धति की परीक्षा में मनीष नाम के कक्षा-5 के छात्र का चयन हुआ। क्रीड़ा रैली में ऑलओवर विद्यालय को फर्स्ट पोजीशन हासिल हुई, नगर शिक्षा अधिकारी ने पुरस्कृत किया। मैं विभिन्न गतिविधियों को करवाती रहती हूँ। जिसकी पिक भेजी हैं। विद्यालय का वार्षिकोत्सव मैंने किया। यूआरसी समन्वयक को बुलाया था, बहुत ही तारीफ की नगर शिक्षा अधिकारी ने, कहा कि आप का कार्यक्रम किसी भी नर्सरी विद्यालय से कम नहीं था। अभी 10 मार्च को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता हुई थी उसमें भी मेरा विद्यालय फर्स्ट पोजीशन पर आया, बीएसए गोरखपुर ने पुरस्कृत किया। न्यूज़पेपर में भी आया था ऊपर मैंने पिक भेजा है। आज नगर क्षेत्र में मेरा विद्यालय एक बहुत ही अच्छा विद्यालय के रूप में जाना जाता है। आशा है सर आपको मेरे विद्यालय की पिक पसंद आई होंगी। धन्यवाद
सुधा राय
प्रा० वि० बनकटवा
नगर क्षेत्र- गोरखपुर
जनपद- गोरखपुर
मित्रो आपने देखा कि परिवर्तन कहीं न कहीं आपकी सकारात्मक सोच के संकल्प पर निर्भर करता है इसलिए हम सब भी सकारात्मक सोच के साथ परिवर्तन का संकल्प लेकर इस शिक्षादान के महाअभियान मिशन शिक्षण संवाद में सहयोगी बनकर आपस में सीखने और सिखाने के लिए आगे बढ़े। बेसिक शिक्षा आपका इन्तजार कर रही है।
बहन जी के सराहनीय और प्रेरक कार्यों को मिशन शिक्षण संवाद की ओर से सहयोगी विद्यालय परिवार सहित बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
👫 _आओ हम सब हाथ मिलायें।_
_बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_
👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें।
☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।_
साभार: शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ_
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_
22/03/2017
📝 _शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ के *फेसबुक पेज*_ _पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें-_
1-फेसबुक
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- Twitter
https://twitter.com/shikshansamvad?s=09
3- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
Comments
Post a Comment