नेपाल से शिक्षाविद पहुँचे प्रा० वि० सैरागोपालपुर पिण्डरा वाराणसी, मनोज कुमार सिंह
★बेसिक शिक्षा की प्रगति को परखने पहुँचे नेपाल से शिक्षाविद् और स्वयंसेवी★
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1886423644968557&id=1598220847122173
आज दिनांक 21/4/2017 को प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर, वाराणसी में नेपाल में लोकतंत्र की संवैधानिक व्यवस्था लागू होने के बाद वहांँ के नागरिक, अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं व नेपाल सरकार में बेसिक शिक्षा में सुधार हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सदस्यों द्वारा भ्रमण किया गया।
उक्त अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पिण्डरा, ग्राम प्रधान वक्षेत्र के अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे। विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर, कक्षा शिक्षण, अध्यापकों का प्रस्तुतिकरण व सुव्यवस्थित विद्यालयी व्यवस्था व बच्चों तथा अध्यापकों के आव-भगत से सभी अभिभूत होकर मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुये इस विद्यालय को सही मायने का माडल /आदर्श विद्यालय बताया।
बहुत अच्छा लगा। सभी का आशिर्वाद व स्नेहिल सहयोग के प्रति आभार।
साभार:
मनोज कुमार सिंह (प्र० अ०)
प्रा०वि० सैरागोपालपुर, वाराणसी
Comments
Post a Comment