११६- प्रमोद कुमार, पू०मा०वि० कन्या क्रमोत्तर ससपन, माल, लखनऊ
🔰 *मिशन शिक्षण संवाद*
_दिनांक_
0⃣5⃣➖0⃣2⃣➖2⃣0⃣1⃣7⃣
⭐ *जर्जर से धरोहर तक*⭐
🙋🏻♂ _*मित्रों,*_ आज हम परिचय के क्रम में आगे बढ़ते हुए 🔰 *मिशन शिक्षण संवाद* के माध्यम से प्रदेश की राजधानी *लखनऊ* जनपद से बेसिक शिक्षा में परिवर्तन का प्रयास करने वाले 🔷 _अनमोल रत्न_ शिक्षक भाई *प्रमोद कुमार* जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच का उपयोग करते हुए अपने विद्यालय को सक्रियता प्रदान करने की कोशिश की है।
🤗 _तो आइये जानते है आपके सकारात्मक सोच के प्रयास:--_
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1846502972293958&id=1598220847122173
💁🏻♂ *पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या क्रमोत्तर ससपन विकास क्षेत्र माल, जनपद लखनऊ*
🙏🏼 नमस्कार मित्रों मेरा नाम *प्रमोद कुमार* है। मेरी नियुक्ति अक्टूबर 2015 में _विज्ञान के सहायक अध्यापक_ के रुप में *पू.मा.वि. कन्या क्रमोत्तर ससपन वि. क्षेत्र माल , जनपद लखनऊ* में हुई थी। मेरे विद्यालय प्रांगण में ही पू.मा. वि. ससपन का भवन जर्जर होने के कारण संचालित हो रहा था। जिस समय मैने कार्यभार ग्रहण किया अपने विद्यालय में मैं अकेला शिक्षक था और पू.मा.वि. ससपन में 3 सहायक अध्यापक थे पर बच्चों की उपस्थिति अच्छी नहीं रहती थीl जिसके सम्बन्ध में नियमित विद्यालय न आने वाले बच्चों के अभिभावकों से मैंने व सहयोगी सहायक शिक्षक श्री *अनिल राव* जी ने लगातार सम्पर्क किया जिससे छात्रों की उपस्थिति में काफी हद तक सुधार हुआ।
🔬 शैक्षिक स्तर के सुधार के लिये विज्ञान में प्रयोग आधारित शिक्षण तथा 🔢गणित के लिये ज्यामितीय सेट और गणित किट के प्रयोग से बच्चों में रुचि बढ़ाई। जिसका सकारात्मक प्रभाव बच्चों पर देखने को मिला।
🌿 विद्यालय के परिवेश को सुंदर बनाने के लिये बच्चों के सहयोग से क्यारी बनाई और पौधे लगाये। सुंदर रंगों से विद्यालय का रंग रोगन कराया। कुछ दिन पहले ही बच्चों को स्वयं सहायता से स्वेटर का वितरण भी किया गया। जिससे बच्चों में एक रूपता के साथ प्राइवेट विद्यालय से समानता का भाव जाग्रत हुआ।
👏🏼 _बेसिक शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए काम करने के लिए भाई * प्रमोद कुमार जी* और सहयोगी विद्यालय परिवार को 🔰 *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से और आगे बढ़ने की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!_
👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
👫 _आओ हम सब हाथ मिलायें।_
_बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_
👉🏼 *नोटः-* यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो *बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें।*
☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का *Whatsapp No.*- *9458278429* है।_
*साभार:* _🗣शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ_
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_
05/02/2017
🔰 _शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ के *फेसबुक पेज*_ _पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें-_
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
Comments
Post a Comment