१५२- मुनेन्द्र कुमार मिश्र पू०मा०वि० नरायनपुर, भदैया, सुल्तानपुर

 *मिशन शिक्षण संवाद*
_दिनांक_
*26-05-2017*
‍♂ _*मित्रो,*_ आज हम आपका परिचय *मिशन शिक्षण संवाद* के माध्यम से *जनपद - सुल्तानपुर* से बेसिक शिक्षा के _अनमोल रत्न_ आदर्श शिक्षक *‍भाई मुनेन्द्र कुमार मिश्र* से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से विभागीय असहयोग को नकारते हुए, स्वकर्म पर भरोसा करते हुए, अपने विद्यालय के विकास के लिए स्वयं राह बना डाली। आज विद्यालय ने न सिर्फ भौतिक परिवेश में उन्नति की है बल्कि विद्यालय संसाधनों एवं शिक्षण गुणवत्ता के साथ सामाजिक सहभागिता में भी विश्वास प्राप्त किया है। जो हम सब के लिए अनुकरणीय और प्रेरक है।
 _तो आइये जानते हैं *‍भाई मुनेन्द्र कुमार मिश्र जी* और सहयोगी विद्यालय परिवार के सराहनीय प्रयासों की कुछ झलक:--_


‍♂ *उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर, विकास खण्ड - भदैया, जनपद - सुल्तानपुर*
 *उच्च प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर, विकास क्षेत्र-भदैया, सुल्तानपुर* में कार्यरत *‍मुनेन्द्र कुमार मिश्रा* ने अपने विद्यालय को साल भर में ही जिले में नयी पहचान दिलायी है। लगभग 11 माह से मिशन में लगे हुए जहाँ संसाधन की कमी का रोना रोया जाता है वहाँ *‍मुनेन्द्र* ने किसी से शिकायत करने की जगह खुद ही अपनी राह बनानी शुरू कर दी। आपका लक्ष्य विद्यालय को प्रदेश स्तर पर पहचान दिलाना हैl
_विद्यालय में उनके कार्यों की एक झलक प्रस्तुत है-_
 *विद्यालय में आज तक के नए एडमिशन की स्थिति*
8th में पास आउट होने वाले 37 छात्रों के सापेक्ष विद्यालय में अभी तक कक्षा 6 में 52 नए नामांकन, कक्षा 7 में 3 नए नामांकन वे छात्र पब्लिक स्कूल से आये हैं, कक्षा 8 में 1 नया नामांकन और वह भी  पब्लिक स्कूल से आया है।
 पिछले सत्र में 123 बच्चों की अपेक्षा इस सत्र में कुल 142 छात्र संख्या पहुँच चुकी है।
 *विद्यालय में  उपलब्ध व्यवस्थाएं।।*
_1- कुर्सी मेज की व्यवस्था के साथ पठन-पाठन_
_2- ‍कंप्यूटर क्लास_
_3- प्रोजेक्टर की व्यवस्था_
प्रोजेक्टर की सहायता से विज्ञान के हर पाठ से जरूरी टॉपिक को ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से दिखाया जाता है।
प्रत्येक शनिवार को बच्चों को बालसभा के अंतर्गत 魯‍♂मनोरंजक वीडियो भी दिखाए जाते हैं
_4- खेल कूद की बेहतर व्यवस्था सभी बच्चों के लिए  खेल किट के साथ साथ खेल के सामान उपलब्ध_
_5- तीन सिलाई व एक कढ़ाई की मशीन उपलब्ध_
_6- सभी बच्चों के लिए टाई बेल्ट परिचय पत्र जूता, मोज़ा, जाड़े के लिए स्वेटर की व्यवस्था_
_7- संगीत की शिक्षा भी प्रदान की जाती है विद्यालय में वाद्य यंत्र, PT के लिए लेजिम किट आदि उपलब्ध है ।_
★ *बेहतर शिक्षा का वायदा* ★
विद्यालय के  बच्चो में नवाचार तकनीकी शिक्षा पिछले वर्ष विद्यालय में कंप्यूटर की सामान्य जानकारी उपलब्घ कराने हेतु कार्य किया गया जो अभी भी जारी है। *इस वर्ष नए सेशन में सिलाई-कढ़ाई की शिक्षा गृहशिल्प विषय के अंतर्गत दी जा रही है जिसमें छात्राओं द्वारा बेबी फ्रॉक, सूट, झोला, कुर्ता, शर्ट आदि तक बनाना सिखाया जाएगा।*
बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से तरह तरह की जानकारी दी जा रही है जिसमें साथ ही साथ विषयवार पाठवार चित्र एवम वीडियो के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है।
विद्यालय में मौजूद
*‍विज्ञान कक्ष*
*सिलाई कक्ष*
*हेडमास्टर ऑफिस*
में मैटिंग कराई जा चुकी है इसके अलावा हर कक्षा व विद्यालय परिसर को ‍पेंटिंग तथा फ्लेक्स के माध्यम से सुंदर बनाने का पूरा प्रयास किया गया है ।।
★ *भविष्य में किए जाने वाले कार्य* ★
विद्यालय परिवेश ऐसा बनाया जाएगा जहाँ हर कमरों में लर्निंग कार्नर बनाया जाएगा जिससे पूरा परिसर शिक्षामय बनाया जा सके
露‍♂खेलकूद, संगीत, व्यायाम आदि की व्यवस्था भी विद्यालय में की गयी है।
*विद्यालय में अभी जल्द एक ‍⚕मेडिकल कैम्प का आयोजन भी किया गया जिसमें जिले के लगभग 40 वरिष्ठ एवम जूनियर ‍⚕चिकित्सकों की टीम एकत्रित हुए जहाँ लगभग 700 बच्चों व 300 ग्रामवासियों के मुफ्त इलाज व दवा का वितरण किया गया*।
*露‍♂खेलकूद प्रतियोगिता में मंडल स्तर पर  विद्यालय ने 5 磊गोल्ड व 2 賂सिल्वर मेडल साथ ही साथ स्टेट लेवल में 1 磊गोल्ड बैडमिंटन व 1 賂सिल्वर मेडल हैंडबाल में प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया* ।।।
*सांस्कृतिक कार्यक्रम*
*समूह गान*
*समूह नृत्य*
*एकांकी*
में विद्यालय ने मंडल स्तर तक प्रतिभाग किया ।
इसके अलावा ब्लॉक जिला स्तर के पाठ्य सहगामी क्रियाओं में विद्यालय परिवार अग्रिम पंक्ति में उपस्थित रहता है ।।
*एबीएसए संजय यादव sir, ‍विद्यालय प्रधानाध्यापक राम सुमेर , प्रधान प्रतिनिधि जटाशंकर पांडेय*
एवं ग्रामवासियों का सहयोग बराबर मिलता रहता है।

*उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर सुल्तानपुर* में टेबल टेनिस कोर्ट पे विद्यालय के बच्चे खेलते हुए वीडियो जरूर देखें
विद्यालय में
कंप्यूटर शिक्षा
प्रोजेक्टर युक्त क्लास
सिलाई कढ़ाई
露‍♂खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई के अन्य स्तर में सुधार हेतु कई कार्य किए गए हैं।

_सहायक अध्यापक_
*‍मुनेंद्र मिश्र*
*_यूपीएस नरायनपुर, ब्लॉक भदैया, जनपद सुलतानपुर_*
 _बेसिक शिक्षा को अपनी विद्यालय गतिविधियों द्वारा सम्मानित स्थान दिलाने के लिए *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से *‍भाई मुनेन्द्र जी* एवं सहयोगी विद्यालय परिवार को बहुत - बहुत हार्दिक शुभकामनाएं!_
 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
 _आओ हम सब हाथ मिलायें।_
      _बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।_
 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें।
☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थानक दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का  Whatsapp No.- 9458278429 ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।_
*साभार:* _शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ_
 
*विमल कुमार*
_कानपुर देहात_
26/05/2017
 _शिक्षण संवाद एवं गतिविधियाँ के  *फेसबुक पेज*_ _पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें-_

1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

Comments

  1. Sir मुनेन्द्र कुमार मिश्र उच्च प्राथमिक विद्यालय है न कि प्राथमिक विद्यालय

    ReplyDelete

Post a Comment

Total Pageviews