बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ
बाबा मुझको भी आँगन में पाल पोसकर बड़ा करो,
पंख न काटो मुझको भी मेरे पैरों पर खड़ा करो।
इतिहास गवाह है इस लड़की ने हार कभी न मानी है।
अंग्रेजों से जा टकराई वो लक्ष्मीबाई रानी है।
जन रक्षा को थामी किरण ने वो बंदूक उठानी है।
तीलू रौतेली की गाथा जन- जन को सुनानी है।
निष्ठुर हृदय, कटु वाणी से पहले, इतिहास को भी पढ़ा करो।
पंख न काटो मुझको भी मेरे पैरों पर खड़ा करो।
तू शिक्षित कर, मैं इंदिरा बन ये देश तक चलाऊँगी।
कल्पना बन अंतरिक्ष में भारत भी लिख आऊँगी।
मानुषी बन, जग मानव को माँ का महत्त्व बताऊँगी।
प्रतिभा बन इस राष्ट्र का सर्वश्रेष्ठ पद भी पाऊँगी।
कभी अपनी सोन चिरैया को ले आसमान में उड़ा करो।
पंख न काटो मुझको भी मेरे पैरों पर खड़ा करो।
रक्त तुम्हारा हूँ मैं भी क्यों मुझे देख पछताते हो।
मेरी माँ के गर्भ में ही क्यों मेरा गला दबाते हो।
रूप-स्वरूप शालीनता को मेरा गहना बतलाते हो।
फिर अम्लों की बौछारों से ये चेहरा क्यों जलाते हो।
बन निर्भय मेरे भी खातिर इन रिवाजों से लड़ा करो।
पंख न काटो मुझको भी मेरे पैरों पर खड़ा करो।
रचयिता
मीनाक्षी उनियाल,
रा0 प्रा0 वि0 बयेडा,
विकास खण्ड-बीरोंखाल,
जनपद-पौड़ी गढ़वाल,
उत्तराखण्ड।
पंख न काटो मुझको भी मेरे पैरों पर खड़ा करो।
इतिहास गवाह है इस लड़की ने हार कभी न मानी है।
अंग्रेजों से जा टकराई वो लक्ष्मीबाई रानी है।
जन रक्षा को थामी किरण ने वो बंदूक उठानी है।
तीलू रौतेली की गाथा जन- जन को सुनानी है।
निष्ठुर हृदय, कटु वाणी से पहले, इतिहास को भी पढ़ा करो।
पंख न काटो मुझको भी मेरे पैरों पर खड़ा करो।
तू शिक्षित कर, मैं इंदिरा बन ये देश तक चलाऊँगी।
कल्पना बन अंतरिक्ष में भारत भी लिख आऊँगी।
मानुषी बन, जग मानव को माँ का महत्त्व बताऊँगी।
प्रतिभा बन इस राष्ट्र का सर्वश्रेष्ठ पद भी पाऊँगी।
कभी अपनी सोन चिरैया को ले आसमान में उड़ा करो।
पंख न काटो मुझको भी मेरे पैरों पर खड़ा करो।
रक्त तुम्हारा हूँ मैं भी क्यों मुझे देख पछताते हो।
मेरी माँ के गर्भ में ही क्यों मेरा गला दबाते हो।
रूप-स्वरूप शालीनता को मेरा गहना बतलाते हो।
फिर अम्लों की बौछारों से ये चेहरा क्यों जलाते हो।
बन निर्भय मेरे भी खातिर इन रिवाजों से लड़ा करो।
पंख न काटो मुझको भी मेरे पैरों पर खड़ा करो।
रचयिता
मीनाक्षी उनियाल,
रा0 प्रा0 वि0 बयेडा,
विकास खण्ड-बीरोंखाल,
जनपद-पौड़ी गढ़वाल,
उत्तराखण्ड।
Very nice
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteKya bat nice madam keep it up.
ReplyDelete