ओज़ोन का ज़ोन
16 सितम्बर का दिन है आया।
ओजोन परत संरक्षण दिवस लाया।
बना रहे ओज़ोन का ज़ोन,
बचा रहे जीव व जीवन का टोन।
सूर्य से पराबैंगनी किरणें निकलती,
जीवों के लिए हानिकारक हैं होती।
जैसे धूप से छतरी हमें बचाती,
वैसे ही ओज़ोन पर्त UV किरणों से रक्षाती।
कार्बन डाईआक्साइड के वार से ये पर्त है घटती
CO, CFC, SO2 इस सुरक्षा को भेदती।
दहकी धरती, सिमटे द्वीप, पिघलते ग्लेशियर
जलवायु परिवर्तन व बढ़ता समुद्र स्तर।
एलर्जी, त्वचा कैंसर, नेत्र विकार,
जीवधारियों पर असह्य प्रहार।
घटते वन व बढ़ती मानव जीवन शैली,
प्रदूषण से प्रकृति हुई जो मैली।
पर समस्या है तो समाधान भी है,
जो बाँटोगे वही पाओगे का विधान जो है।
CNG से प्रदूषण रोकें, रिसाइकलिंग का सोचें,
LPG से सुदृढ़ होके, पाॅलिथीन को ना CFCसे बचें।
लेकर जश्न से वर्ष 2019का थीम
ओज़ोन के अथक 32 वर्ष व हीलिंग।
आई विगत वर्षों से सुधार की फीलिंग,
ओज़ोन के ज़ोन से है स्वस्थ जीवन का ड्रीम।।
रचयिता
प्रियंशा मौर्य,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय चिलार,
विकास क्षेत्र-देवकली,
जनपद-गाजीपुर।
ओजोन परत संरक्षण दिवस लाया।
बना रहे ओज़ोन का ज़ोन,
बचा रहे जीव व जीवन का टोन।
सूर्य से पराबैंगनी किरणें निकलती,
जीवों के लिए हानिकारक हैं होती।
जैसे धूप से छतरी हमें बचाती,
वैसे ही ओज़ोन पर्त UV किरणों से रक्षाती।
कार्बन डाईआक्साइड के वार से ये पर्त है घटती
CO, CFC, SO2 इस सुरक्षा को भेदती।
दहकी धरती, सिमटे द्वीप, पिघलते ग्लेशियर
जलवायु परिवर्तन व बढ़ता समुद्र स्तर।
एलर्जी, त्वचा कैंसर, नेत्र विकार,
जीवधारियों पर असह्य प्रहार।
घटते वन व बढ़ती मानव जीवन शैली,
प्रदूषण से प्रकृति हुई जो मैली।
पर समस्या है तो समाधान भी है,
जो बाँटोगे वही पाओगे का विधान जो है।
CNG से प्रदूषण रोकें, रिसाइकलिंग का सोचें,
LPG से सुदृढ़ होके, पाॅलिथीन को ना CFCसे बचें।
लेकर जश्न से वर्ष 2019का थीम
ओज़ोन के अथक 32 वर्ष व हीलिंग।
आई विगत वर्षों से सुधार की फीलिंग,
ओज़ोन के ज़ोन से है स्वस्थ जीवन का ड्रीम।।
रचयिता
प्रियंशा मौर्य,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय चिलार,
विकास क्षेत्र-देवकली,
जनपद-गाजीपुर।
Comments
Post a Comment