गुरु देते हैं हमको ज्ञान

गुरु बनाये हमको इंसान
गुरु बताये बड़ों का करो सम्मान

कभी ना करो किसी का भी अपमान
इस दुनिया में सब हैं एक समान

गुरु हमको सही राह दिखाये
अच्छी-अच्छी बात बताये

हमारे जीवन का अंधकार मिटाये
बिन दीपक के उजाला लाये

गुरु देते हैं हमको ज्ञान

बेटा-बेटी एक समान
माता-पिता का कहना मान

गुरु बताये मेरा देश हिन्दुस्तान
मेरा देश है सबसे महान

गुरु देते हैं हमको ज्ञान

रचयिता
शिराज़ अहमद,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय ददरा,          
विकास खण्ड-मड़ियाहूं,
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews

1164407