दिखलाएँगे करके कमाल

दिखलाएँगे करके कमाल,
बेसिक के यह नन्हें-मुन्ने।
दुनिया में करेंगे धमाल,
बेसिक के यह नन्हे-मुन्ने।।
यह ड्रेस पहन कर आते हैं,
जूतों में यह इठलाते हैं,
यह जेब में रखे रुमाल।।
बेसिक के यह नन्हें-मुन्ने।।
यह दूध पिएँ यह फल खाएँ,
यह पौष्टिक एमडीएम खाएँ,
यह नहीं रहे बदहाल।
बेसिक के यह नन्हें-मुन्ने।।
यह सीखते हैं, यह पढ़ते हैं,
हर बात को खूब समझते हैं
और गुरु से पूछे सवाल।
बेसिक के यह नन्हें-मुन्ने।।
इन्हें शिक्षक ट्रेंड पढ़ाते हैं
और खेल खिला सिखलाते हैं,
करें पीटी कदमताल।
बेसिक के यह नन्हें-मुन्ने।।
पढ़ लिख अफसर बन जाएँगे, 
दुनिया में नाम कमाएँगे,
भारत के यह नौनिहाल।
बेसिक के यह नन्हें-मुन्ने।।
दिखलाएँगे करके कमाल।।
बेसिक के यह नन्हें-मुन्ने।।
दुनिया में करेंगे धमाल,
बेसिक के यह नन्हें-मुन्ने।     

रचयिता
पूनम गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय धनीपुर,
विकास खण्ड-धनीपुर,
जनपद-अलीगढ़।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews