शिक्षक वन्दना

शिक्षक वन्दना
     तर्ज़--ऐ मालिक तेरे बन्दे हम

ऐ शिक्षक तेरे शिष्य हम,
ऐसे हों हमारे करम,
ध्यान से हम पढ़ें,
खूब मन लगाकर पढ़ें,
ताकि हम सब आएँ प्रथम..
ऐ शिक्षक तेरे शिष्य हम.....
अब परीक्षा का समय आ रहा,
तेरा शिष्य है घबरा रहा,
पर तू जो खड़ा,
है कृपालु बड़ा,
ज्ञान का सूरज उगा आ रहा,
है तेरी करनी में वो दम,
तू अज्ञानता को कर दे ख़तम,
ऐ शिक्षक तेरे शिष्य हम.....
बड़ा बहादुर है तेरा विद्यार्थी,
हम हैं अर्जुन तू हमारा सारथी,
दिया तूने हमें जब ज्ञान,
अब तू ही बनाएगा हमें महान,
ऐ शिक्षक तेरे शिष्य हम....
जब बेरोजगारी का हो सामना,
तब तू भी कर ये कामना,
ऊँचा पद हमको मिले,
बड़े अफ़सर हम बनें,
हो आगे ही बढ़ने की सदा भावना,
ऐ शिक्षक तेरे शिष्य हम....
करें हम तेरी ही पूजा,
नहीं कोई तुझ सा दूजा,,
तू ही भविष्य सबका सँवारे,
ऐब कमियाँ दूर करे हमारे,
छुएँ नित्य तेरे ही चरण,
आये हम सब तेरी ही शरण,
ऐ शिक्षक तेरे शिष्य हम......

रचयिता 
मोनिका रावत,
सहायक अध्यापक,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैठाणी,
विकास खण्ड-थलिसैण, 
जनपद-पौड़ी गढ़वाल,
उत्तराखण्ड।

Comments

Total Pageviews