जीवन एक बहती हुई सरिता है
जीवन एक बहती हुई सरिता है
एक सरल निर्मल अविरल प्रवाह
और चिर सागर में खो जाने की चाह
जीवन निरन्तर गति की जनिता है
जीवन एक बहती हुई सरिता है
जीवन एक चिर संघर्ष है
परितः बिखरे इस अंधेरे से लड़ना
और उस परम पिता से जा मिलना
जीवन इस समर भूमि में प्राणों का उत्कर्ष है
जीवन एक चिर संघर्ष है
जीवन एक कही अनकही कविता है
खुशियों को अपने दामन में समेटती
और प्रकृति के कोने कोने में बिखेरती
जीवन एक अटल प्रकाश स्त्रोत सविता है
जीवन एक कही अनकही कविता है
रचयिता
कविता तिवारी,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलवलपुर,
विकास खण्ड-मनिहारी,
जनपद-गाजीपुर।
एक सरल निर्मल अविरल प्रवाह
और चिर सागर में खो जाने की चाह
जीवन निरन्तर गति की जनिता है
जीवन एक बहती हुई सरिता है
जीवन एक चिर संघर्ष है
परितः बिखरे इस अंधेरे से लड़ना
और उस परम पिता से जा मिलना
जीवन इस समर भूमि में प्राणों का उत्कर्ष है
जीवन एक चिर संघर्ष है
जीवन एक कही अनकही कविता है
खुशियों को अपने दामन में समेटती
और प्रकृति के कोने कोने में बिखेरती
जीवन एक अटल प्रकाश स्त्रोत सविता है
जीवन एक कही अनकही कविता है
रचयिता
कविता तिवारी,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय अलवलपुर,
विकास खण्ड-मनिहारी,
जनपद-गाजीपुर।
Comments
Post a Comment