स्वच्छता पखवाड़ा

आओ एक नया त्योहार हम मनाएँ।
स्वच्छता पखवाड़ा हम अपनाएँ।।
शपथ लेकर स्वच्छता की
जागरूकता का वीणा हमने उठाया।
गंदगी, बीमारी को दूर भगाया
लोकतंत्र की सामूदायिक सहभागिता से
पेड़, पौधों को मिट्टी में पनपाकर
हरित स्कूल अभियान है चलाया
प्रतिभागिता में स्वच्छता की
विद्यालयों ने अपना परचम खूब है दिखाया
हाथ धुलाकर बच्चों के,
व्यक्तिगत स्वच्छता का पाठ पढा़या
अलख जगाकर, स्वच्छता की
समाजसेवा का भाव हमने जगाया।
स्वच्छ विद्यालय की प्रदर्शनी लगाकर
सबने सृजन निखार है दिखाया
पत्र लेखन एवं पुरस्कार वितरण से,
सब विद्यालयों ने नाम खूब है कमाया।

रचयिता
नीलम जैन,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय रजवारा, 
विकास खण्ड-बिरधा, 
जनपद-ललितपुर।

Comments

Total Pageviews