हिन्दी से है हिंदुस्तान
हिन्दी से है मेरी आन
हिन्दी से है मेरी शान
हिंदी से है मान देश का
हिन्दी से है हिंदुस्तान
जग में जब आया इंसान
हिन्दी से ही मिला सम्मान
हिन्दी से पहचान हमारी
हिन्दी से है देश महान
वीर रस, श्रृंगार रस
सारे रसों की है ये खान
शब्द-शब्द में इसके जान
मत करो इसका अपमान
भारत माँ के माथे की बिंदी है
आज सबसे जरूरी हिन्दी है
हिन्दी को तू भूल गया जो
ना होगा तेरा सम्मान
हिन्दी से है हिंदुस्तान
रचयिता
हेमलता गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,
विकास खण्ड-लोधा,
जनपद-अलीगढ़।
हिन्दी से है मेरी शान
हिंदी से है मान देश का
हिन्दी से है हिंदुस्तान
जग में जब आया इंसान
हिन्दी से ही मिला सम्मान
हिन्दी से पहचान हमारी
हिन्दी से है देश महान
वीर रस, श्रृंगार रस
सारे रसों की है ये खान
शब्द-शब्द में इसके जान
मत करो इसका अपमान
भारत माँ के माथे की बिंदी है
आज सबसे जरूरी हिन्दी है
हिन्दी को तू भूल गया जो
ना होगा तेरा सम्मान
हिन्दी से है हिंदुस्तान
रचयिता
हेमलता गुप्ता,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय मुकंदपुर,
विकास खण्ड-लोधा,
जनपद-अलीगढ़।
Comments
Post a Comment