विचार परिवर्तन मिशन से

बिगुल बजा आज परिवर्तन का,
हर विद्यालय में आनन्द छाया
मिशन शिक्षण संवाद परिवर्तन लाया
जुड़े कर्मठ शिक्षण सुधार की जंग में,
नई-नई गतिविधियों के संग में
सोचते हैं कि प्राथमिक शिक्षा को ऊँचाई तक है ले जाना
हर बच्चे को सम्मान है दिलाना
बच्चे तो मिशन की जान हैं
इसी में हर अध्यापक का  सम्मान है
हिम्मत गजब की है इन शिक्षकों की
शिक्षा के संरक्षकों  की
जुटे हैं नवाचार को शिक्षा में लाने को
योगा, कहानी, कविता, सामान्य ज्ञान से सजाने को,
आओ सब शिक्षक हाथों से हाथ मिलाएँ
बच्चों को उनके शिखर तक पहुँचाएँ
गुरूजनों आपके कन्धों पर निर्भर है
सफलता मिशन शिक्षण अभियान की
हम सब के सम्मान की, शिक्षा के उत्थान की।।

रचयिता
नन्दी बहुगुणा,
प्रधानाध्यापक,
रा० प्रा० वि० रामपुर,
विकास खण्ड-नरेन्द्रनगर,
जनपद-टेहरी गढ़वाल,
उत्तराखंड।

Comments

Total Pageviews