१५१- मुहम्मद इशरत अली, प्रा० वि० रजवाना, सुल्तानगंज, मैनपुरी

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- मैनपुरी के बेसिक शिक्षा में परिवर्तन और विश्वास के प्रतीक, अनमोल रत्न आदर्श युवा शिक्षक भाई मुहम्मद इशरत अली जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक और प्रगतिशील विचारों की शक्ति से बेसिक शिक्षा की नकारात्मक पहचान पा चुके विद्यालय को आज उत्तर प्रदेश स्तर पर सम्मानित और प्रा० वि० रजवाना के नाम से विश्वास का प्रतीक बना दिया। एक ओर जहाँ विभाग की असहयोगी व्यवस्था आज भी बिना चहारदीवारी और अपर्याप्त शिक्षक संख्या के रूप में सहयोग कर रही है, वहीं आपने अपने विनम्र और सहयोगात्मक व्यवहार से सम्पूर्ण अभिभावकों का विश्वास जीत कर हर कमी को पूरा कर दिखाया। आपके इन आदर्श और अनुकरणीय गुणों के कारण ही विद्यालय सम्पूर्ण प्रदेश में पहचान बना चुका है।
तो आइये जानते हैं भाई इशरत जी के सूक्ष्म, किन्तु परिणामी प्रयासों को:--
शहर की सुविधाओं से दूर एक एेसा ग्रामीण स्थान जहाँ बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी तो दूर कोई abrc भी 2012 से पहले जाना नहीं चाहता था .....असुविधाओं और शिक्षकों की कमी से जूझ रहे इस विद्यालय पर सहायक अध्यापक के रूप में पद भार ग्रहण किया मुहम्मद इशरत अली ने .......आपने विद्यालय की कमियों को ही अपनी ताकत बनाया .....मध्याहन भोजन का रोना रोने वाले अध्यापकों को दिखाया कि कैसे भोजन के माध्यम से बच्चों में विद्यालय के प्रति लगाव लगाया जा सकता है .....70/80 की छात्र संख्या वाला विद्यालय पहले ही साल में 150 की छात्र संख्या वाला विद्यालय बन गया ......नित नये नवाचारी गतिविधियों द्वारा शिक्षण कार्य के चलते आपको जिला स्तरीय अादर्श अध्यापक का सम्मान मिला ......छात्रों के साथ-साथ आप अभिभावकों के भी चहेते बन गये प्रमोशन के तहत जब आपका स्थानांतरण किसी अन्य विद्यालय में किया गया तो समूचे ग्रामीण जन उसके विरोध में खडे हो गये और बेसिक शिक्षा के आलाअधिकारियों से आपका प्रमोशन इसी विद्यालय पर करवाया .........इसके बाद तो आपने अपने जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश में अपने विद्यालय को एक नई पहचान दिलायी और 2015 में विद्यालय को राज्य स्तरीय उत्कृट विद्यालय के तहत एक लाख बीस हजार का पुरस्कार माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी से लखनऊ में प्राप्त किया ......इतना ही नहीं आपको जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मैनपुरी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया .......राज्य स्तरीय सेमीनारों में आपने जनपद इटावा और जनपद ललितपुर में अपने विद्यालय का जनपद की ओर से प्रतिनिधित्व किया तथा प्रदेश के उत्कृट विद्यालयों में स्थान दिलाया .......... आपके प्रयासों से आज विद्यालय की छात्र संख्या 200 का आँकडा पार कर रही है विद्यालय पर कम्प्यूटर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के बैठने हेतु सुन्दर सुविधाजनक फर्नीचर है .....आधुनिक शिक्षण के तहत स्मार्ट क्लास का आयोजन होता है ...... विद्यालय आज भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है विद्यालय चाहरदीवारी विहीन होते हुए भी शिक्षण और छात्रों की सुविधाओं से परिपूर्ण है .......जी हाँ हम बात कर रहे हैं जनपद मैनपुरी के आदर्श प्राथमिक विद्यालय रजवाना सुल्तानगंज मैनपुरी की जो कि आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है ........और इस कर्म भूमि के कर्ण हैं मुहम्मद इशरत अली प्रधानाध्यापक
आपके कार्य ही आपकी पहचान हैं .....2014 से लगातार विद्यालय पर कम्प्यूटर शिक्षा, पुस्तकालय, सामाजिक सहभागिता हेतु विभिन्न पर्वों (होली, दिपावली, ईद, नवरात्रि, आदि) का सामुहिक आयोजन, प्रत्येक शनिवार को संगीतमय् बालसभा, समय-समय पर बच्चों के बीच शैक्षिक प्रतियोगिताएँ  ...................  छात्रों  की खुशियों के लिए समर्पित मुहम्मद इशरत अली प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय रजवाना सुल्तानगंज मैनपुरी
मित्रों आपने देखा कि भाई मुहम्मद इशरत अली जी ने उस सूक्ति वाक्य को सिद्ध कर दिखाया, जिसकी बेसिक शिक्षा के प्रत्येक शिक्षक को जरूरत है कि-
“कोशिश कर हल निकलेगा, आज नहीं तो कल निकलेगा”
इसी के साथ मिशन शिक्षण संवाद के ओर से भाई मुहम्मद इशरत अली जी एवं सहयोगी विद्यालय परिवार को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बहुत-बहुत शुभकामनाएं!
 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा विभाग के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन संवाद के माध्यम से शिक्षा एवं शिक्षक के हित और सम्मान की रक्षा के लिए हाथ से हाथ मिला कर अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनें और शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप लोग हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--
      आओ हम सब हाथ मिलायें।
      बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।
नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें।
☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews