एक नई व्यवस्था

शुरू हुई एक नई व्यवस्था 1959 को,
देश में लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण बढ़ाने को
हुई शुरुआत राजस्थान के नागौर में,
शुरू किया गया इसको नेहरू के नेतृत्व में

243 अनुच्छेद में विभिन्न अवस्था बताई है
21 वर्ष अवस्था चुनाव के योग्य  जताई है
73वां संविधान संशोधन पंचायत से जुड़ा हुआ
अनुसूची 11, भाग9, भी है पंचायत से भरा हुआ

1993 को संवैधानिक दर्जा दिया गया
अधिनियम निर्माण में कर्नाटक प्रथम माना गया
एक तिहाई महिलाओं को आरक्षण की बात कही
कार्यकाल हो 5 वर्ष का ये बात भी सुनी गई

रचयिता
आकांक्षा मिश्रा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर,
विकास खण्ड-सुरसा, 
जनपद-हरदोई।

Comments

Total Pageviews