मिशन कोशिश
स्वस्थ रहें हम और परिवार हमारा,
स्वस्थ रहें मोहल्ला व समाज हमारा।
हर एक को बीड़ा उठाना होगा,
ऑनलाइन पढ़ाई को अपनाना होगा।
हम सबको घर में ही रहकर,
शिक्षण को नया बनाना होगा।
ज्ञान की अलख जगाने को,
ऑनलाइन हमें पढ़ाना होगा।
मिशन शिक्षण संवाद से जुड़कर,
बढ़ेगा शिक्षक का सम्मान,
दैनिक कार्य बच्चों तक देकर
करना होगा शिक्षा का उत्थान
प्रत्येक कक्षाओं के विषय,
विशेष में पारंगत शिक्षक।
होते हैं सब बच्चे लाभान्वित।
मिशन है सब बच्चों का रक्षक।
योग से होता दिन का शुभ आरम्भ,
सुंदर चित्र बनाते बच्चे फिर भरते रंग।
अभिभावक भी अब हैं प्रसन्न,
मिशन बना शिक्षा का अंग अभिन्न।
रचयिता
कुमुद धस्माना,
सहायक अध्यापिका,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकंठ,
विकास खण्ड-यमकेश्वर,
जनपद-पौड़ी गढ़वाल।
स्वस्थ रहें मोहल्ला व समाज हमारा।
हर एक को बीड़ा उठाना होगा,
ऑनलाइन पढ़ाई को अपनाना होगा।
हम सबको घर में ही रहकर,
शिक्षण को नया बनाना होगा।
ज्ञान की अलख जगाने को,
ऑनलाइन हमें पढ़ाना होगा।
मिशन शिक्षण संवाद से जुड़कर,
बढ़ेगा शिक्षक का सम्मान,
दैनिक कार्य बच्चों तक देकर
करना होगा शिक्षा का उत्थान
प्रत्येक कक्षाओं के विषय,
विशेष में पारंगत शिक्षक।
होते हैं सब बच्चे लाभान्वित।
मिशन है सब बच्चों का रक्षक।
योग से होता दिन का शुभ आरम्भ,
सुंदर चित्र बनाते बच्चे फिर भरते रंग।
अभिभावक भी अब हैं प्रसन्न,
मिशन बना शिक्षा का अंग अभिन्न।
रचयिता
कुमुद धस्माना,
सहायक अध्यापिका,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकंठ,
विकास खण्ड-यमकेश्वर,
जनपद-पौड़ी गढ़वाल।
Comments
Post a Comment