होगी नई सुबह
होगी नई सुबह, है यकीन हमें,
हम पंछी हैं, बहती निरन्तर धारा के,
होगी नई सुबह है यकीन हमें।
पढ़ने की सोच और खेलने की लगन,
भर देता जीवन में, नित नई उमंग,
क्या हुआ? जो बंद हैं हमारे स्कूल,
घर बैठे भी पढ़ रहे है हम,
ऑनलाइन पढ़ाई है हमारे अनुकूल।
ऑनलाइन पाठन के फायदे चार,
देखों, पढ़ो, समझो और करो विचार,
घर बैठे करो साझा हर नवाचार,
प्यारे बच्चों बन जाओ तुम होशियार।
ना चाक ना डस्टर, ना श्वेतपट्ट,
फिर भी बच्चों बन जाओ तुम कर्मठ,
ऑनलाइन पाठन से रहो तुम एकजुट,
उज्जवल करो तुम स्कूल का मुकुट।
होगी नई सुबह, है यकीन हमें,
हम पंछी है, निरंतर बहती धारा के,
होगी नई सुबह, है यकीन हमें।।
रचयिता
तेजेंदर कौर,
सहायक अध्यापिका,
अंग्रेजी माध्यम मॉडल प्राथमिक विद्यालय बिहारीगढ़,
विकास क्षेत्र-मुज़फ़्फ़राबाद,
जनपद-सहारनपुर।
हम पंछी हैं, बहती निरन्तर धारा के,
होगी नई सुबह है यकीन हमें।
पढ़ने की सोच और खेलने की लगन,
भर देता जीवन में, नित नई उमंग,
क्या हुआ? जो बंद हैं हमारे स्कूल,
घर बैठे भी पढ़ रहे है हम,
ऑनलाइन पढ़ाई है हमारे अनुकूल।
ऑनलाइन पाठन के फायदे चार,
देखों, पढ़ो, समझो और करो विचार,
घर बैठे करो साझा हर नवाचार,
प्यारे बच्चों बन जाओ तुम होशियार।
ना चाक ना डस्टर, ना श्वेतपट्ट,
फिर भी बच्चों बन जाओ तुम कर्मठ,
ऑनलाइन पाठन से रहो तुम एकजुट,
उज्जवल करो तुम स्कूल का मुकुट।
होगी नई सुबह, है यकीन हमें,
हम पंछी है, निरंतर बहती धारा के,
होगी नई सुबह, है यकीन हमें।।
रचयिता
तेजेंदर कौर,
सहायक अध्यापिका,
अंग्रेजी माध्यम मॉडल प्राथमिक विद्यालय बिहारीगढ़,
विकास क्षेत्र-मुज़फ़्फ़राबाद,
जनपद-सहारनपुर।
Nice
ReplyDeleteThanks g
DeleteThanks for motivation.and publishing my small efforts
ReplyDeleteVery good mam
ReplyDeleteThanks sir
ReplyDeleteThanks sir
ReplyDeleteThanks sir
ReplyDelete