मैं कामगार हूँ

राष्ट्र की प्रगति का आधार हूँ,
उद्योगों को बढ़ाने में मददगार हूँ।
व्यापार, कृषि की उन्नति में भी हिस्सेदार हूँ,
मैं कामगार हूँ।।

भूख बेबसी से लाचार हूँ,
बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का गुनाहगार हूँ।
फिर भी अन्याय शोषण का भी क्यों मैं ही हकदार हूँ?
मैं कामगार मैं कामगार हूँ।।

सर्दी गर्मी बरसते अंगारों में भी रहने को तैयार हूँ,
बंधुआ मजदूरी करने तक को मजबूर हूँ।
मानवाधिकार की नजरों से कोसों दूर हूँ,
मैं कामगार हूँ।।

घर - परिवार से दूर,
खुले आसमां में रहने को मजबूर हूँ।
ख़ून पसीने से सींचता बाजार हूँ,
लहलहाते खेतों में अन्नदाता का भी मददगार हूँ।
मैं कामगार हूँ।।

मालिकों के पैरों तले ना अब कुचलने को तैयार हूँ,
पेट की आग बुझाने के लिए सहने को लाचार हूँ।
डाँट, फटकार, गाली को समझता मंत्रोच्चार हूँ।
मैं कामगार हूँ।।

सबको राज मिले, महल मिले
मै तो खेवनहार हूँ,
अपना आशियाना हो,
दो जून की रोटी मिले
रोज काम मिले करने को तैयार हूँ
किसी रहनुमा का साथ मिले तो
हक पाने को बेकरार हूँ।
मैं कामगार हूँ।।

रचयिता
रवीन्द्र नाथ यादव,
सहायक अध्यापक,  
प्राथमिक विद्यालय कोडार उर्फ़ बघोर नवीन,
विकास क्षेत्र-गोला,
जनपद-गोरखपुर।

Comments

Total Pageviews