स्कूल चलो अभियान गीत
आओ प्यारे बच्चों आओ।
सरकारी विद्यालय में
जल्दी से नामांकन काराओ।।
गाँव की गलियाँ तुझको पुकारें
कल-कल नदियाँ शोर मचाएँ
चहक-चहक कर चिड़ियाँ उठायें
स्कूल चलो स्कूल चलो
स्कूल बच्चों तुम्हारा है।
जग में सबसे न्यारा है।।
हम सबको प्यारा है।
जूता-मोजा ड्रेस किताबें
फलवा, दूध, भोजन मिलेगा
तुम अभिभावकों को समझना
सच्ची-सच्ची बात बताना।
यहाँ अध्यापक सभी प्रशिक्षित
हम सब करेंगे तुम सबको शिक्षित।।
अज्ञानता को दूर भगाएँ।
ज्ञान का दीपक हम सब जलाएँ।
नित-नई-नई कहानी सुनाएँ।
कर्म तुम्हारा पढ़ना है।
तब अफसर बनना है।
तुम हो नन्हें-मुन्ने बच्चे।
दिल के भोले मन के सच्चे
देखो तुम सब भाई-बहना।
मिलकर तुम सब साथ में रहना
आपस में न करो लड़ाई
मिलजुल करके करो पढ़ाई।
विद्यालय की शान बढ़ाएँ
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ाएँ।
रचयिता
सुमन कुशवाहा,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर,
विकास खण्ड-नेवादा,
जनपद-कौशाम्बी।
सरकारी विद्यालय में
जल्दी से नामांकन काराओ।।
गाँव की गलियाँ तुझको पुकारें
कल-कल नदियाँ शोर मचाएँ
चहक-चहक कर चिड़ियाँ उठायें
स्कूल चलो स्कूल चलो
स्कूल बच्चों तुम्हारा है।
जग में सबसे न्यारा है।।
हम सबको प्यारा है।
जूता-मोजा ड्रेस किताबें
फलवा, दूध, भोजन मिलेगा
तुम अभिभावकों को समझना
सच्ची-सच्ची बात बताना।
यहाँ अध्यापक सभी प्रशिक्षित
हम सब करेंगे तुम सबको शिक्षित।।
अज्ञानता को दूर भगाएँ।
ज्ञान का दीपक हम सब जलाएँ।
नित-नई-नई कहानी सुनाएँ।
कर्म तुम्हारा पढ़ना है।
तब अफसर बनना है।
तुम हो नन्हें-मुन्ने बच्चे।
दिल के भोले मन के सच्चे
देखो तुम सब भाई-बहना।
मिलकर तुम सब साथ में रहना
आपस में न करो लड़ाई
मिलजुल करके करो पढ़ाई।
विद्यालय की शान बढ़ाएँ
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ाएँ।
रचयिता
सुमन कुशवाहा,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर,
विकास खण्ड-नेवादा,
जनपद-कौशाम्बी।
Comments
Post a Comment