विश्व नृत्य दिवस
नृत्य है एक परिकल्पना
जिसमें छिपा है एक सपना
कलाकार की रग-रग में बसा
जिससे बदली जीवन की दशा
ब्रह्मा के नृत्य वेद से निकला
जग का एक अनूठा सपना
वेशभूषा और थिरकन में रंगा
कलाकार का अंग-अंग सजा
केरल में कथकली कहानी सा सजा
गहरे श्रृंगार व अभिव्यक्ति में बसा
मोहिनीअट्टम प्यार और समर्पण का प्रतीक
केरल का ही ये नृत्य है अजीब
कृष्ण के प्रति प्रेम को ओडिसी में दर्शाया
ओडिसा राज्य का ये नृत्य कहलाया
उत्तर प्रदेश में उत्पत्ति कत्थक की हुईं
नटवर शैली कृष्ण को प्रदर्शित हुई
देवदासी की पवित्रता भरतनाट्यम में छिपी
तमिलनाडु राज्य की पारंपरिक छवि
आंध्र प्रदेश में है यह हर नाटक में रंगा
कुचिपुड़ी वहां हर दिल में बसा
मणिपुरी भी उत्तम शास्त्रीय नृत्य है
जोगाई नाम से मणिपुर में प्रसिद्ध है
हर विधा को करने का अलग ही अंदाज है
नृत्य को मिलना चाहिए अलग ही सम्मान है
रचयिता
आकांक्षा मिश्रा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर,
विकास खण्ड-सुरसा,
जनपद-हरदोई।
जिसमें छिपा है एक सपना
कलाकार की रग-रग में बसा
जिससे बदली जीवन की दशा
ब्रह्मा के नृत्य वेद से निकला
जग का एक अनूठा सपना
वेशभूषा और थिरकन में रंगा
कलाकार का अंग-अंग सजा
केरल में कथकली कहानी सा सजा
गहरे श्रृंगार व अभिव्यक्ति में बसा
मोहिनीअट्टम प्यार और समर्पण का प्रतीक
केरल का ही ये नृत्य है अजीब
कृष्ण के प्रति प्रेम को ओडिसी में दर्शाया
ओडिसा राज्य का ये नृत्य कहलाया
उत्तर प्रदेश में उत्पत्ति कत्थक की हुईं
नटवर शैली कृष्ण को प्रदर्शित हुई
देवदासी की पवित्रता भरतनाट्यम में छिपी
तमिलनाडु राज्य की पारंपरिक छवि
आंध्र प्रदेश में है यह हर नाटक में रंगा
कुचिपुड़ी वहां हर दिल में बसा
मणिपुरी भी उत्तम शास्त्रीय नृत्य है
जोगाई नाम से मणिपुर में प्रसिद्ध है
हर विधा को करने का अलग ही अंदाज है
नृत्य को मिलना चाहिए अलग ही सम्मान है
रचयिता
आकांक्षा मिश्रा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर,
विकास खण्ड-सुरसा,
जनपद-हरदोई।
Comments
Post a Comment