सरकारी स्कूल में
बच्चों को प्रवेश दिलाओ, सरकारी स्कूल में।
योजनाओं का लाभ उठाओ, सरकारी स्कूल में।
प्रशिक्षित एवं योग्यतम शिक्षकों द्वारा,
पूर्ण ज्ञानार्जन करवाओ, सरकारी स्कूल में।
दूध स्वादिष्ट खाना मिले गणवेश और छात्रवृत्ति,
निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें पाओ, सरकारी स्कूल में।
भयमुक्त वातावरण और खेल-खेल में शिक्षा,
बच्चों की मुस्कान लोटाओ, सरकारी स्कूल में।
सी बी एस ई पैटर्न से दिलाकर शिक्षा,
उम्मीदों को पंख लगाओ सरकारी स्कूल में।
कंप्यूटर समर्पित शिक्षा आसपास की खोज,
तनाव बच्चों का हटाओ, सरकारी स्कूल में।
मत चुकाओ पेट काट काटकर मोटी फीस,
निशुल्क प्रवेश दिलाओ, सरकारी स्कूल में।
रचयिता
राजेन्द्र जैन "अयोग्य",
शिक्षक,
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर,
जनपद-नीमच,
मध्य प्रदेश।
योजनाओं का लाभ उठाओ, सरकारी स्कूल में।
प्रशिक्षित एवं योग्यतम शिक्षकों द्वारा,
पूर्ण ज्ञानार्जन करवाओ, सरकारी स्कूल में।
दूध स्वादिष्ट खाना मिले गणवेश और छात्रवृत्ति,
निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें पाओ, सरकारी स्कूल में।
भयमुक्त वातावरण और खेल-खेल में शिक्षा,
बच्चों की मुस्कान लोटाओ, सरकारी स्कूल में।
सी बी एस ई पैटर्न से दिलाकर शिक्षा,
उम्मीदों को पंख लगाओ सरकारी स्कूल में।
कंप्यूटर समर्पित शिक्षा आसपास की खोज,
तनाव बच्चों का हटाओ, सरकारी स्कूल में।
मत चुकाओ पेट काट काटकर मोटी फीस,
निशुल्क प्रवेश दिलाओ, सरकारी स्कूल में।
रचयिता
राजेन्द्र जैन "अयोग्य",
शिक्षक,
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय कुकड़ेश्वर,
जनपद-नीमच,
मध्य प्रदेश।
Comments
Post a Comment