श्रमिक
आओ अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस मनाएँ
इसके उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाएँ
हर वर्ष यह दिवस 1 मई को आये
श्रमिकों के लिए पर्व सा दिन यह लाये
तपती धूप हो या हो भीषण ठंड
श्रम जो निरंतर करता रहे
न जीने का है हर एक सहारा
न हर शरीर पर एक अम्बर है
फिर भी हर दर्द को सहते हुए
जो हर पल मुस्कुराता रहे
आओ उस श्रमिक का सम्मान करें
द्वेष भावना त्याग उस कर्मवीर का गुणगान करे
कंधों पर ढोये बोझ नित्य
रोजी रोटी को कोसों दूर जाता है
सींचे धरती को अपनी स्वेद की बूँदों से
त्योहारों पर कुछ धन ही उसका खजाना है
आओ उस श्रमिक का सम्मान करें
उस कर्मवीर का गुणगान करे
देश की जो नींव है
परिश्रम ही जिसका कर्म है
उसके अधिकारों को अवगत करा
आओ हम उसका मान बढ़ाएँ
आओ हम उसको सलाम करें
आओ उस श्रमिक का सम्मान करें
उस कर्मवीर का गुणगान करें।
रचयिता
हिमांशी यादव,
सहायक शिक्षिका,
प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर,
विकास खण्ड-सफीपुर,
जनपद-उन्नाव।
इसके उद्देश्य को जन-जन तक पहुँचाएँ
हर वर्ष यह दिवस 1 मई को आये
श्रमिकों के लिए पर्व सा दिन यह लाये
तपती धूप हो या हो भीषण ठंड
श्रम जो निरंतर करता रहे
न जीने का है हर एक सहारा
न हर शरीर पर एक अम्बर है
फिर भी हर दर्द को सहते हुए
जो हर पल मुस्कुराता रहे
आओ उस श्रमिक का सम्मान करें
द्वेष भावना त्याग उस कर्मवीर का गुणगान करे
कंधों पर ढोये बोझ नित्य
रोजी रोटी को कोसों दूर जाता है
सींचे धरती को अपनी स्वेद की बूँदों से
त्योहारों पर कुछ धन ही उसका खजाना है
आओ उस श्रमिक का सम्मान करें
उस कर्मवीर का गुणगान करे
देश की जो नींव है
परिश्रम ही जिसका कर्म है
उसके अधिकारों को अवगत करा
आओ हम उसका मान बढ़ाएँ
आओ हम उसको सलाम करें
आओ उस श्रमिक का सम्मान करें
उस कर्मवीर का गुणगान करें।
रचयिता
हिमांशी यादव,
सहायक शिक्षिका,
प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर,
विकास खण्ड-सफीपुर,
जनपद-उन्नाव।
Shukriya mam meri kavitao ko sthan dene k liye
ReplyDeleteThanks to mission shikshan smavaad blog. Himanshi
DeleteBahut sundar👌👍
ReplyDeleteThanku mam
Delete