अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस

देखो जी देखो आज फिर नृत्य दिवस है आया,
हर वर्ष 29 अप्रैल को है पूरे विश्व में जाता मनाया।
एक थे मिस्टर जैन जॉर्ज नोवेरे,
जो जन्मे थे सन 1727 में भाई मेरे।

यूनेस्को की सहयोगी रंग मंच संस्था है अर्पित,
इसी संस्था ने इस दिवस को किया इनके नाम समर्पित।
ये महान हस्ती थी डान्स का एक युग सुनहरा,
जैन जॉर्ज नोवेरे थे आधुनिक बैले का प्रमुख चेहरा।

29 अप्रैल को ही इस महान हस्ती ने लिया जनम,
इसने अपनी मेहनत से कर दिखाया ये करम।
प्रथम अवसर था वो ज़ह उन्नीस सौ बयासी,
आज इसे धूमधाम से मनाते हैं पूरे दुनियावासी।

इसे मनाने का है एक प्रमुख उद्देश्य,
नृत्य की महत्ता की अलख जागे सारे देश।
जागरूकता के साथ ही साथ,
दिया जाए इसे शिक्षा प्रणाली के हाथ।

यह है एक अनोखी विधा विशिष्ट,
इससे बच्चे हो जाते हैं शिष्ट।
प्राथमिक शिक्षा में केन्द्रित हुआ साल दो हज़ार पाँच,
बच्चों को किया समर्पित था वो दो हज़ार सात।

जितना आनन्द नृत्य करने में है आता,
इतना ही देखने में है मन भाता।
यदि चाहिए लोगों को बेहतर स्वस्थ्य व चेहरे पे हँसी
तो सब मिलकर प्रभावी ढंग से मनायें इसे खुशी-खुशी।

रचयिता
बबलू सोनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय कसराँव,
विकास खण्ड-हथगाम,
जनपद-फतेहपुर।

Comments

Total Pageviews