पुष्पी और अपुष्पी पौधे

पुष्पी और अपुष्पी पौधे
कक्षा-6 विषय-विज्ञान
इकाई-6 "जीव जगत"

पुष्पी पौधे नीम, टमाटर, भिंडी,
आम, पलाश।

अपुष्पी में फूल न होते शैवाल,
कवक, फर्न, मॉस।।

पुष्पी हैं पूर्ण विकसित पौधे,
लगते फूल और फल।

जड़, पत्ती, तना दिखाई देते
सरसों, गुलाब,कटहल।

अपुष्पी में जड़, तना, पत्ती
स्पष्ट नहीं हैं होते।

पुष्प स्थान पर बीजाणु दानी,
इसलिए फल नहीं बनते।।
           
रचयिता
राजकुमार शर्मा,
प्रधानाध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित्रवार,
विकास खण्ड-मऊ,
जनपद-चित्रकूट।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews