मिशन परिवार उत्तराखण्ड
मिशन परिवार उत्तराखण्ड
नवाचारी मिशन परिवार,
मेहता सर जी तेरी छाया में।
संतोष जी आए हाँ जी,
नेगी जी आए हाँ जी,
कर रहे मंडल में संचार,
मिशन के कामों का।
नवाचारी मिशन परिवार----
योग कराएँ हाँ जी,
श्यामपट्ट कार्य हाँ जी,
संवाद कराएँ हाँ जी,
कर रहे शक्ति संचार,
मेहता जी तेरी छाया में।
नवाचारी मिशन परिवार,
मेहता सर जी तेरी छाया में।
नवाचार कराएँ हाँ जी,
काव्यांजलि बनायें हाँ जी,
विचारशक्ति आए हाँ जी,
बढ़ रहे बच्चों में नैतिक संस्कार,
मेहता सर जी तेरे कामों से।
नवाचारी मिशन परिवार-----
शिक्षा का उत्थान - हाँ जी,
शिक्षक सम्मान -हाँ जी,
जी0के0 बढ़ाओगे- हाँ जी,
छात्रवृत्ति मिलेगी -हाँ जी,
आगे बढ़ रहा बच्चों का संसार,
मिशन के कामों से
नवाचारी मिशन परिवार ----
जिला संयोजक- हाँ जी,
ब्लॉक संयोजक- हाँ जी,
मिशन के शिक्षक हाँ जी,
कर रहे निदेशक जौनसारी मैम का आभार,
मेहता सर जी तेरी छाया में।
कर रहे शशि मैम का आभार,
मेहता सर जी तेरी छाया में
नवाचारी मिशन परिवार----
धन्य-धन्य विमल सर जी बारंबार ,
धन्य-धन्य मेहता सर जी
जोड़ा जो उत्तराखण्ड परिवार।।
प्रस्तुति
ज्योत्सना जोशी,
राआकउप्रावि झलुवाजाला,
विकास खण्ड-कोटाबाग,
जिला-नैनीताल।
एवं
अनीता गर्ग,
राप्रावि बजूनियाहल्दू,
विकास खण्ड-कोटाबाग,
जिला-नैनीताल।
नवाचारी मिशन परिवार,
मेहता सर जी तेरी छाया में।
संतोष जी आए हाँ जी,
नेगी जी आए हाँ जी,
कर रहे मंडल में संचार,
मिशन के कामों का।
नवाचारी मिशन परिवार----
योग कराएँ हाँ जी,
श्यामपट्ट कार्य हाँ जी,
संवाद कराएँ हाँ जी,
कर रहे शक्ति संचार,
मेहता जी तेरी छाया में।
नवाचारी मिशन परिवार,
मेहता सर जी तेरी छाया में।
नवाचार कराएँ हाँ जी,
काव्यांजलि बनायें हाँ जी,
विचारशक्ति आए हाँ जी,
बढ़ रहे बच्चों में नैतिक संस्कार,
मेहता सर जी तेरे कामों से।
नवाचारी मिशन परिवार-----
शिक्षा का उत्थान - हाँ जी,
शिक्षक सम्मान -हाँ जी,
जी0के0 बढ़ाओगे- हाँ जी,
छात्रवृत्ति मिलेगी -हाँ जी,
आगे बढ़ रहा बच्चों का संसार,
मिशन के कामों से
नवाचारी मिशन परिवार ----
जिला संयोजक- हाँ जी,
ब्लॉक संयोजक- हाँ जी,
मिशन के शिक्षक हाँ जी,
कर रहे निदेशक जौनसारी मैम का आभार,
मेहता सर जी तेरी छाया में।
कर रहे शशि मैम का आभार,
मेहता सर जी तेरी छाया में
नवाचारी मिशन परिवार----
धन्य-धन्य विमल सर जी बारंबार ,
धन्य-धन्य मेहता सर जी
जोड़ा जो उत्तराखण्ड परिवार।।
प्रस्तुति
ज्योत्सना जोशी,
राआकउप्रावि झलुवाजाला,
विकास खण्ड-कोटाबाग,
जिला-नैनीताल।
एवं
अनीता गर्ग,
राप्रावि बजूनियाहल्दू,
विकास खण्ड-कोटाबाग,
जिला-नैनीताल।
Comments
Post a Comment