बच्चों के नाम वसीयत

आज का दिन है बच्चों के नाम
आओ सोचें और समझें
क्या करना है इनके नाम
आज का दिन है बच्चों के नाम।
खुलकर बचपन को जिएँ
न हो डर किसी का,
न हो भय किसी का
ऐसा सुरक्षित वातावरण
करना है इनके नाम।
खुलकर साँसें ले सकें
न हो दूषित प्राणदायिनी
हो शुद्ध पर्यावरण
साँसों को करना है इनके नाम।
शुद्ध जल पी सकें
हो शुद्ध जल संचयन
जल ही जीवन है
जल को करना है इनके नाम।
शुद्ध भोजन ले सकें
न हो दूषित मृदा
पनपें पौधे, शुद्ध मृदा में ही
शुद्ध मृदा करना है इनके नाम।
हो शुद्ध तरंगों का संचरण
हो वातावरण ऊर्जावान
नवचेतना, नव ऊर्जा बहे इनमें
सकारात्मक ऊर्जा करना है इनके नाम ।
वायु, जल, मृदा इन तोहफों को
करना है इनके नाम
यही है वसीयत
करना है इनके नाम
करना है जीवन इनके नाम
आज का दिन है बच्चों के नाम
आज का दिन है बच्चों के नाम।।

रचयिता
अर्चना गुप्ता,
प्रभारी अध्यापिका, 
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिजौरा,
विकास खण्ड-बंगरा,
जिला-झाँसी।

Comments

Total Pageviews