राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
तर्ज - दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग बिना ढाल
दे दी शिक्षित होने की आजादी बिना खड्ग बिना ढाल
गांधी जी के पद चिन्हों पर चलकर किया कमाल
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद -2
11 नवम्बर 1888 को पाया था जनम
भारत की इस भूमि को तूने कर दिया पावन
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
स्वतंत्रता के संग्राम में हिस्सा लिया बढ़कर
भारत के बँटवारे का विरोध किया था जमकर
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद -2
महिला, प्राथमिक और तकनीकी शिक्षा पर दिया था ज़ोर
भारत के जन-जन को शिक्षा की तरफ दिया मोड़
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद -2
भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री बने थे महान
महिलाओं और बच्चों की उन्नति पर दिया था ध्यान
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
संगीत व ललित कला अकादमी का किया गठन
तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा पर किया मनन
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
देश को एक सूत्र में बाँधने का था अरमान
शिक्षा के क्षेत्र में दिया आमूलचूल योगदान
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
मानव संसाधन मंत्रालय ने लिया था फैसला
11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का शुरु हुआ सिलसिला
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
आई आई टी और यू जी सी की स्थापना करवाया
प्राथमिक शिक्षा को था मुख्य लक्ष्य बनाया
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
आज महापुरुष का 131 वां जन्मदिन मनाया
माटी के महासपूत को शत्-शत् नमन है भाया
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
रचयिता
अर्चना अरोड़ा,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बरेठर खुर्द,
विकास खण्ड-खजुहा,
जनपद-फ़तेहपुर।
दे दी शिक्षित होने की आजादी बिना खड्ग बिना ढाल
गांधी जी के पद चिन्हों पर चलकर किया कमाल
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद -2
11 नवम्बर 1888 को पाया था जनम
भारत की इस भूमि को तूने कर दिया पावन
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
स्वतंत्रता के संग्राम में हिस्सा लिया बढ़कर
भारत के बँटवारे का विरोध किया था जमकर
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद -2
महिला, प्राथमिक और तकनीकी शिक्षा पर दिया था ज़ोर
भारत के जन-जन को शिक्षा की तरफ दिया मोड़
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद -2
भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री बने थे महान
महिलाओं और बच्चों की उन्नति पर दिया था ध्यान
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
संगीत व ललित कला अकादमी का किया गठन
तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा पर किया मनन
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
देश को एक सूत्र में बाँधने का था अरमान
शिक्षा के क्षेत्र में दिया आमूलचूल योगदान
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
मानव संसाधन मंत्रालय ने लिया था फैसला
11 नवम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस का शुरु हुआ सिलसिला
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
आई आई टी और यू जी सी की स्थापना करवाया
प्राथमिक शिक्षा को था मुख्य लक्ष्य बनाया
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
आज महापुरुष का 131 वां जन्मदिन मनाया
माटी के महासपूत को शत्-शत् नमन है भाया
मौलाना अबुल कलाम आज़ाद-2
रचयिता
अर्चना अरोड़ा,
प्रधानाध्यापिका,
प्राथमिक विद्यालय बरेठर खुर्द,
विकास खण्ड-खजुहा,
जनपद-फ़तेहपुर।
Nice poem
ReplyDelete