३८१~ वर्षा श्रीवास्तव पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुझारपुर ब्लाक: अकराबाद, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
🏅अनमोल रत्न🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-अलीगढ़ से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन वर्षा श्रीवास्तव जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से विद्यालय परिवार और सामाजिक सहभागिता के साथ न सिर्फ विद्यालय की छात्र संख्या को दोगुना कर दिखाया बल्कि विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र भी बना दिया है। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक और अनुकरणीय प्रयास हैं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2484314528512796/
👉1..शिक्षक का परिचय:-
वर्षा श्रीवास्तव
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुझारपुर
ब्लाक: अकराबाद, जनपद: अलीगढ़
राज्य: उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति:29.09.2015
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 29.09.2015
👉2- विद्यालय की समस्याए:- 🔷विद्यालय के एक ही कमरे में सभी कक्षाएं 6, 7, 8 एक साथ संचालित होती थीl
🔷 बच्चों की उपस्थिति अनियमित थी तथा उन्हें विज्ञान विषय में कोई रुचि नहीं थीl
🔷विद्यालय में बालक तथा बालिकाओं के लिए पृथक- पृथक वर्किंग टॉयलेट्स नहीं थेl
🔷विद्यालय का प्रांगण कच्चा था जिससे बारिश के दिनों में जलभराव तथा फिसलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता थाl
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
▶️A- स्वयं का प्रयास:
🔷विद्यालय के बंद पड़े कक्षा- कक्ष को साफ करके उन्हें हाथ से बने चार्ट और मॉडलों से सुसज्जित किया तथा उनमें कक्षा- 6, 7, 8 को अलग-अलग पढ़ाना शुरू कियाl
🔷विद्यालय के एक बंद पड़े कक्ष को विज्ञान प्रयोगशाला का रूप दिया, कोशिश थी कि बच्चे विज्ञान विषय को करके सीखेंl
🔷बच्चों को डिजिटल पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जा रही है तथा स्मार्टफोन एवं लैपटॉप द्वारा शैक्षिक वीडियो उपलब्ध कराए जा रहे हैंl
🔷बच्चों को कॉमिक्स पढ़ना बहुत अच्छा लगता है इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए विज्ञान विषय पर आधारित कॉमिक पुस्तक का निर्माण किया गया है जिसके द्वारा बच्चों को मनोरंजक तरीके से विज्ञान विषय की शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा हैl
🔷विद्यालय की भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से उसकी बाहरी दीवारों तथा कक्षा कक्ष में स्वयं पेंटिंग की।
🔷 बच्चों के साथ मिलकर क्यारी का निर्माण कर उसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाएl
▶️B- अन्य शिक्षकों का सहयोग : विद्यालय में मेरे अतिरिक्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक महोदय कार्यरत हैंl मुझे सदैव अपने प्रधानाध्यापक का पूरा सहयोग मिला। उनके सहयोगात्मक व्यवहार की वजह से ही मैं अपने विद्यालय में बच्चों के लिए बेहतर कार्य कर पा रही हूँl
▶️C- जनप्रतिनिधि का सहयोग ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी महोदय से विद्यालय की समस्याओं के विषय में बात करने पर तथा उनके समाधान के लिए सहयोग किए जाने का आग्रह करने पर उनका पूरा सहयोग हमारे विद्यालय को मिला तथा उनके सहयोग से विद्यालय में बालक तथा बालिकाओं के लिए पृथक- पृथक वर्किंग टॉयलेट्स बनवाए गए हैं तथा विद्यालय के प्रांगण को पक्का कराया गया है साथ ही ध्वजारोहण के लिए मंच का निर्माण भी कराया गया हैl
▶️D- शासन का सहयोग: विद्यालय का समय-समय पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा निरीक्षण किया जाता है तथा हर बार वह विद्यालय में हमें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं तथा हमारा मार्गदर्शन करती हैं जिसके लिए हमारा पूरा विद्यालय हृदय से उनका आभारी है।
▶️E- जन सहभागिता: हमारे विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता नामक नवाचार क्रियान्वित किया गया है जिसके अंतर्गत विद्यालय के स्टाफ तथा बच्चों के अलावा ग्राम की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम के सहयोग से समय-समय पर जन जागरूकता रैली निकाली जाती है जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कूल चलो अभियान स्वच्छ भारत अभियान तंबाकू छोड़ो नशा मुक्ति अभियान आदिl
इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा अवकाश के दिनों में विद्यालय की देखभाल तथा साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली जाती है।
▶️F- अन्य सहयोग: हमें समय-समय पर अपने विद्यालय के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ द्वारा भी आवश्यकतानुसार पूरा सहयोग दिया जाता है।
👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
बच्चों के लिए शैक्षिक खेलों का निर्माण, बाल संसद की स्थापना, माह में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र को पुरस्कार प्रदान करना आदि प्रयासों के द्वारा आज हमारा विद्यालय जनपद के उत्कृष्ट विद्यालय में से एक है तथा छात्र संख्या 58 हैl
हमारे विद्यालय के बच्चे एनपीआरसी स्तरीय दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेता रहे हैंl विद्यालय के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैl
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर आयोजित विज्ञान गणित क्विज तथा चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता दोनों में विद्यालय के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया।
👉5- विद्यालय और बच्चों की
उपलब्धियाँ:-
▶️A- नामांकन विवरण: वर्तमान समय में हमारे विद्यालय में 58 छात्र छात्राएं नामांकित है तथा यह संख्या विद्यालय में मेरी नियुक्ति के समय की छात्र संख्या 26 की तुलना में दोगुने से भी अधिक है हमारे विद्यालय में अपने गांव के साथ-साथ पड़ोसी गांव के बच्चे भी दाखिला ले रहे हैं तथा प्राइवेट से नाम कटवा कर भी बच्चों ने हमारे विद्यालय में प्रवेश लिया है पड़ोसी गांव का एक 3 वर्षों से ड्रॉपआउट बालक जब हमारे विद्यालय आया तो विद्यालय के भौतिक वातावरण तथा शिक्षण से प्रभावित होकर उसी दिन विद्यालय में एडमीशन लेने का निर्णय लिया इस प्रकार से एक ड्रॉपआउट बच्चे को हमने शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ लिया।
▶️B- पुरस्कार विवरण: 🔷मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ़ द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, सितंबर 2017
🔷अरविंदो सोसाइटी द्वारा आयोजित शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी में विद्यालय में नवा चारों के क्रियान्वयन के लिए सहायक शिक्षा निदेशक( बेसिक) आगरा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, नवंबर 2017
🔷अलीगढ़ महोत्सव 2018 में विज्ञान प्रदर्शनी में आयोजित t.l.m. प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया ,जनवरी 2018
🔷जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मडराक अलीगढ़ द्वारा आयोजित शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर डायट प्राचार्य द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,मार्च 2018
🔷जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ द्वारा आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,अगस्त 2018
🔷मंडल स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला(मंडल अलीगढ़)में प्रतिभाग कर विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों के प्रस्तुतीकरण के लिए सम्मानित किया गया, अक्टूबर 2018
🔷जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ द्वारा आयोजित आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता 2018 -19 में प्रतिभाग करने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, नवंबर 2018
🔷श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा इन्नोवेटिव पाठशाला आधारित प्रदर्शनी में विद्यालय में क्रियान्वित नवाचारों के प्रदर्शन हेतु एडी बेसिक महोदय व बीएसए महोदय अलीगढ़ द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, फरवरी 2019
🔷राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया, मार्च 2019
🔷राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से शिक्षण संबंधी परिणाम की संप्राप्ति से संबंधित प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय के विज्ञान के शिक्षकों में टॉप 12 में स्थान प्राप्त किया जिसके लिए एससीईआरटी लखनऊ द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है ,मार्च 2019
🔷शिक्षा कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत अकराबाद ब्लॉक के ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अलीगढ़ मंडल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, मई 2019
🔷बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कॉमिक्स पुस्तकों की रचना प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रदेश भर से चयनित 54 शिक्षकों में स्थान प्राप्त किया, जून 2019
🔷एससीईआरटी लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में विजेता घोषित किए जाने पर 5 सितंबर2019 शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में डीएम महोदय तथा बीएसए महोदय द्वारा सम्मानित किया गया
🔷सितंबर 2019 में दैनिक जागरण और समृद्धि टाउनशिप द्वारा सम्मानित किया गयाl
📖C- अन्य उपलब्धियाँ: हमारे विद्यालय में अरविंदो सोसाइटी के सभी नवाचार क्रियान्वित किए गए हैं जिसके लिए विद्यालय को स्वयं की वेबसाइट भी दी गई है।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:
मिशन शिक्षण संवाद का मूल उद्देश्य शिक्षा का उत्थान शिक्षक का सम्मान है जिसके द्वारा आप हम सब शिक्षकों को आपस में एक साथ जोड़ कर एक दूसरे के आपसी सहयोग से और सकारात्मक सोच की शक्ति से बेसिक शिक्षा को नई पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं आपकी यह पहल बहुत ही प्रशंसनीय तथा सराहनीय है। इसके लिए हम आपके बहुत आभारी हैं तथा आपके प्रयास को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
हमारे छोटे-छोटे प्रयास,
बच्चों की बड़ी-बड़ी मुस्कानें,
आइए ढूंढते हैं इसी के सहारे
आगे बढ़ने के बहाने।
👉9- संकलन एवं सहयोग
नाम: श्री यतेंद्र सिंघल
मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
16-11-2019
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-अलीगढ़ से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन वर्षा श्रीवास्तव जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से विद्यालय परिवार और सामाजिक सहभागिता के साथ न सिर्फ विद्यालय की छात्र संख्या को दोगुना कर दिखाया बल्कि विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र भी बना दिया है। जो हम जैसे हजारों शिक्षक साथियों के लिए प्रेरक और अनुकरणीय प्रयास हैं।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2484314528512796/
👉1..शिक्षक का परिचय:-
वर्षा श्रीवास्तव
पूर्व माध्यमिक विद्यालय जुझारपुर
ब्लाक: अकराबाद, जनपद: अलीगढ़
राज्य: उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति:29.09.2015
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 29.09.2015
👉2- विद्यालय की समस्याए:- 🔷विद्यालय के एक ही कमरे में सभी कक्षाएं 6, 7, 8 एक साथ संचालित होती थीl
🔷 बच्चों की उपस्थिति अनियमित थी तथा उन्हें विज्ञान विषय में कोई रुचि नहीं थीl
🔷विद्यालय में बालक तथा बालिकाओं के लिए पृथक- पृथक वर्किंग टॉयलेट्स नहीं थेl
🔷विद्यालय का प्रांगण कच्चा था जिससे बारिश के दिनों में जलभराव तथा फिसलन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता थाl
👉3- विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
▶️A- स्वयं का प्रयास:
🔷विद्यालय के बंद पड़े कक्षा- कक्ष को साफ करके उन्हें हाथ से बने चार्ट और मॉडलों से सुसज्जित किया तथा उनमें कक्षा- 6, 7, 8 को अलग-अलग पढ़ाना शुरू कियाl
🔷विद्यालय के एक बंद पड़े कक्ष को विज्ञान प्रयोगशाला का रूप दिया, कोशिश थी कि बच्चे विज्ञान विषय को करके सीखेंl
🔷बच्चों को डिजिटल पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराई जा रही है तथा स्मार्टफोन एवं लैपटॉप द्वारा शैक्षिक वीडियो उपलब्ध कराए जा रहे हैंl
🔷बच्चों को कॉमिक्स पढ़ना बहुत अच्छा लगता है इसी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए विज्ञान विषय पर आधारित कॉमिक पुस्तक का निर्माण किया गया है जिसके द्वारा बच्चों को मनोरंजक तरीके से विज्ञान विषय की शिक्षा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा हैl
🔷विद्यालय की भौतिक परिवेश को आकर्षक बनाने के उद्देश्य से उसकी बाहरी दीवारों तथा कक्षा कक्ष में स्वयं पेंटिंग की।
🔷 बच्चों के साथ मिलकर क्यारी का निर्माण कर उसमें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाएl
▶️B- अन्य शिक्षकों का सहयोग : विद्यालय में मेरे अतिरिक्त इंचार्ज प्रधानाध्यापक महोदय कार्यरत हैंl मुझे सदैव अपने प्रधानाध्यापक का पूरा सहयोग मिला। उनके सहयोगात्मक व्यवहार की वजह से ही मैं अपने विद्यालय में बच्चों के लिए बेहतर कार्य कर पा रही हूँl
▶️C- जनप्रतिनिधि का सहयोग ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी महोदय से विद्यालय की समस्याओं के विषय में बात करने पर तथा उनके समाधान के लिए सहयोग किए जाने का आग्रह करने पर उनका पूरा सहयोग हमारे विद्यालय को मिला तथा उनके सहयोग से विद्यालय में बालक तथा बालिकाओं के लिए पृथक- पृथक वर्किंग टॉयलेट्स बनवाए गए हैं तथा विद्यालय के प्रांगण को पक्का कराया गया है साथ ही ध्वजारोहण के लिए मंच का निर्माण भी कराया गया हैl
▶️D- शासन का सहयोग: विद्यालय का समय-समय पर खंड शिक्षा अधिकारी महोदया द्वारा निरीक्षण किया जाता है तथा हर बार वह विद्यालय में हमें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं तथा हमारा मार्गदर्शन करती हैं जिसके लिए हमारा पूरा विद्यालय हृदय से उनका आभारी है।
▶️E- जन सहभागिता: हमारे विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता नामक नवाचार क्रियान्वित किया गया है जिसके अंतर्गत विद्यालय के स्टाफ तथा बच्चों के अलावा ग्राम की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम के सहयोग से समय-समय पर जन जागरूकता रैली निकाली जाती है जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कूल चलो अभियान स्वच्छ भारत अभियान तंबाकू छोड़ो नशा मुक्ति अभियान आदिl
इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा अवकाश के दिनों में विद्यालय की देखभाल तथा साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली जाती है।
▶️F- अन्य सहयोग: हमें समय-समय पर अपने विद्यालय के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय के स्टाफ द्वारा भी आवश्यकतानुसार पूरा सहयोग दिया जाता है।
👉4 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:-
बच्चों के लिए शैक्षिक खेलों का निर्माण, बाल संसद की स्थापना, माह में सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र को पुरस्कार प्रदान करना आदि प्रयासों के द्वारा आज हमारा विद्यालय जनपद के उत्कृष्ट विद्यालय में से एक है तथा छात्र संख्या 58 हैl
हमारे विद्यालय के बच्चे एनपीआरसी स्तरीय दौड़ प्रतियोगिताओं में विजेता रहे हैंl विद्यालय के बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैl
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर आयोजित विज्ञान गणित क्विज तथा चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता दोनों में विद्यालय के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने ब्लॉक का प्रतिनिधित्व किया।
👉5- विद्यालय और बच्चों की
उपलब्धियाँ:-
▶️A- नामांकन विवरण: वर्तमान समय में हमारे विद्यालय में 58 छात्र छात्राएं नामांकित है तथा यह संख्या विद्यालय में मेरी नियुक्ति के समय की छात्र संख्या 26 की तुलना में दोगुने से भी अधिक है हमारे विद्यालय में अपने गांव के साथ-साथ पड़ोसी गांव के बच्चे भी दाखिला ले रहे हैं तथा प्राइवेट से नाम कटवा कर भी बच्चों ने हमारे विद्यालय में प्रवेश लिया है पड़ोसी गांव का एक 3 वर्षों से ड्रॉपआउट बालक जब हमारे विद्यालय आया तो विद्यालय के भौतिक वातावरण तथा शिक्षण से प्रभावित होकर उसी दिन विद्यालय में एडमीशन लेने का निर्णय लिया इस प्रकार से एक ड्रॉपआउट बच्चे को हमने शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ लिया।
▶️B- पुरस्कार विवरण: 🔷मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ़ द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान, सितंबर 2017
🔷अरविंदो सोसाइटी द्वारा आयोजित शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी में विद्यालय में नवा चारों के क्रियान्वयन के लिए सहायक शिक्षा निदेशक( बेसिक) आगरा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, नवंबर 2017
🔷अलीगढ़ महोत्सव 2018 में विज्ञान प्रदर्शनी में आयोजित t.l.m. प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया ,जनवरी 2018
🔷जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मडराक अलीगढ़ द्वारा आयोजित शैक्षिक नवाचार कार्यक्रम प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर डायट प्राचार्य द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,मार्च 2018
🔷जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ द्वारा आयोजित कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ,अगस्त 2018
🔷मंडल स्तरीय शैक्षिक नवाचार कार्यशाला(मंडल अलीगढ़)में प्रतिभाग कर विद्यालय में किए जा रहे नवाचारों के प्रस्तुतीकरण के लिए सम्मानित किया गया, अक्टूबर 2018
🔷जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ द्वारा आयोजित आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता 2018 -19 में प्रतिभाग करने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, नवंबर 2018
🔷श्री अरविंदो सोसायटी द्वारा इन्नोवेटिव पाठशाला आधारित प्रदर्शनी में विद्यालय में क्रियान्वित नवाचारों के प्रदर्शन हेतु एडी बेसिक महोदय व बीएसए महोदय अलीगढ़ द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, फरवरी 2019
🔷राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में विजेता घोषित किया गया, मार्च 2019
🔷राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट एवं पपेट्री के माध्यम से शिक्षण संबंधी परिणाम की संप्राप्ति से संबंधित प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय के विज्ञान के शिक्षकों में टॉप 12 में स्थान प्राप्त किया जिसके लिए एससीईआरटी लखनऊ द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है ,मार्च 2019
🔷शिक्षा कायाकल्प ग्रेडेड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत अकराबाद ब्लॉक के ब्लॉक रिसोर्स पर्सन के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) अलीगढ़ मंडल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, मई 2019
🔷बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कॉमिक्स पुस्तकों की रचना प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रदेश भर से चयनित 54 शिक्षकों में स्थान प्राप्त किया, जून 2019
🔷एससीईआरटी लखनऊ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आईसीटी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में विजेता घोषित किए जाने पर 5 सितंबर2019 शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में डीएम महोदय तथा बीएसए महोदय द्वारा सम्मानित किया गया
🔷सितंबर 2019 में दैनिक जागरण और समृद्धि टाउनशिप द्वारा सम्मानित किया गयाl
📖C- अन्य उपलब्धियाँ: हमारे विद्यालय में अरविंदो सोसाइटी के सभी नवाचार क्रियान्वित किए गए हैं जिसके लिए विद्यालय को स्वयं की वेबसाइट भी दी गई है।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:
मिशन शिक्षण संवाद का मूल उद्देश्य शिक्षा का उत्थान शिक्षक का सम्मान है जिसके द्वारा आप हम सब शिक्षकों को आपस में एक साथ जोड़ कर एक दूसरे के आपसी सहयोग से और सकारात्मक सोच की शक्ति से बेसिक शिक्षा को नई पहचान दिलाने का प्रयास कर रहे हैं आपकी यह पहल बहुत ही प्रशंसनीय तथा सराहनीय है। इसके लिए हम आपके बहुत आभारी हैं तथा आपके प्रयास को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश:-
हमारे छोटे-छोटे प्रयास,
बच्चों की बड़ी-बड़ी मुस्कानें,
आइए ढूंढते हैं इसी के सहारे
आगे बढ़ने के बहाने।
👉9- संकलन एवं सहयोग
नाम: श्री यतेंद्र सिंघल
मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
16-11-2019
Comments
Post a Comment