बाल दिवस संकल्प
आज 14 नवम्बर है,
चाचा नेहरु का जन्म दिन है।
आओ हम सब करें संकल्प
अपने भारत को विश्व गुरु बनायें
आओ स्वच्छता अभियान चलायें
कूड़ा डस्टबिन में डालना सिखायें
पर्यावरण को स्वच्छ बनायें।
अपने भारत------
आओ फिट इण्डिया मूवमेंट चलायें,
योग-व्यायाम से रोग भगायें
हर प्राणी को स्वस्थ बनायें
अपने भारत-------
आओ साक्षरता अभियान चलायें
हम सब रोज स्कूल आयें
किताबों को मित्र बनायें
अपने भारत -------
आओ हर घर में एक पेड़ लगायें
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करायें
भारत को हरा -भरा बनायें
अपने भारत -------
आओ जल संरक्षण को अपनायें
पृथ्वी का जल स्तर बढ़ायें
एक-एक बूँद पानी की बचायें
अपने भारत को विश्व गुरु बनायें।
रचयिता
शालिनी सोलंकी,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़राना,
विकास क्षेत्र-धनीपुर,
जनपद--अलीगढ़।
चाचा नेहरु का जन्म दिन है।
आओ हम सब करें संकल्प
अपने भारत को विश्व गुरु बनायें
आओ स्वच्छता अभियान चलायें
कूड़ा डस्टबिन में डालना सिखायें
पर्यावरण को स्वच्छ बनायें।
अपने भारत------
आओ फिट इण्डिया मूवमेंट चलायें,
योग-व्यायाम से रोग भगायें
हर प्राणी को स्वस्थ बनायें
अपने भारत-------
आओ साक्षरता अभियान चलायें
हम सब रोज स्कूल आयें
किताबों को मित्र बनायें
अपने भारत -------
आओ हर घर में एक पेड़ लगायें
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करायें
भारत को हरा -भरा बनायें
अपने भारत -------
आओ जल संरक्षण को अपनायें
पृथ्वी का जल स्तर बढ़ायें
एक-एक बूँद पानी की बचायें
अपने भारत को विश्व गुरु बनायें।
रचयिता
शालिनी सोलंकी,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गड़राना,
विकास क्षेत्र-धनीपुर,
जनपद--अलीगढ़।
Comments
Post a Comment