दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️
*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*
आज दिनाँक 14 मई 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में कराई जाने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ...
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️
(1)
आज दिनांक 13/05/2024 को कम्पोजिट विद्यालय शंकरदभाल रोड, नगर क्षेत्र, प्रतापगढ़ के नवीन भवन का उद्घाटन, स्मार्ट क्लास का उद्घाटन तथा मातृ दिवस समारोह का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विद्यालय नवीन भवन तथा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि रखण्ड शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) श्री शिव बहादुर मौर्य तथा नगर शिक्षा अधिकारी श्री संजय यादव के कर कमलों द्वारा हुआ।
इस उपलक्ष्य में बच्चों ने सरस्वती वन्दना, कव्वाली, कविता, नृत्य इत्यादि का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर मातृ शक्ति, हेल्पिंग हैन्डस संस्था की सदस्य, प्रा०शि०संघ के अध्यक्ष श्री मनोज पाण्डेय, मंत्री श्री सुधीर सिंह तथा महिला शिक्षक संघ की अध्यक्ष मीना पुष्पाकर, प श्रीमती अजू (ए.आर.पी.) उपस्थिति रहें l श्रीमति रमा मिश्रा (इ oप्र०अ०) तथा श्रीमति मीनाक्षी पाण्डेय द्वारा सभी माताओं का तथा अतिथिगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
(2)
आज दिनांक 14/05/2024 को कम्पोजिट विधालय शंकरदयाल रोड, नगर क्षेत्र, प्रतापगढ़ में विभिन्न शारीरिक और मानसिक गतिविधियाँ करवायी गयी।
जिसमें दीक्षा गतिविधि" कठपुतली सीटी" आईन्सी. टी० का प्रयोग से पूर्व गणितीय अवधारणाओं की समझ विकसित करने का प्रयास किया गया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न खेलो के माध्यम से शारीरिक विकास तथा सहयोग (समन्वय ) की भावना का विकास करने का प्रयास किया गया।
_🙏🏻साभार_
*श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय*
कम्पोज़िट विद्यालय शंकरदयाल रोड़
नगर क्षेत्र- प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
आज प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर में गणितीय ज्ञान के अंतर्गत आरोही एवं अवरोही क्रम टीएलएम की सहायता से समझाया गया साथ ही बाहरी खेल में चिड़िया उड़ का खेल कराया गया एवं क र न म वर्णों की पहचान के लिए अभ्यास गतिविधि कराई गई।
_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना पटवा*
प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर
कुण्डा-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠
बच्चों को लोकसभा व विधानसभा के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए तथा मिश्रित भिन्न को साधारण भिन्न में बदलते हुए UPS रामपुर गडौ़ली कालाकांकर के बच्चे।
*श्रीमती रेखा वर्मा*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠
संकलनकर्ता
बबलू सोनी
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment