काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2220* 🔴🔵
दिनांक- शुक्रवार, 31.05.2024~~~~~

विषय- स्काउट/गाइड
कक्षा- 6, 7, 8, पाठ -11

 *प्राथमिक चिकित्सा*

जब कोई दुर्घटना हो जाये,
तुरन्त उसे सहायता पहुँचाएँ।
जिससे रोगी की बचे जान,
वह प्राथमिक चिकित्सा कहलाए।।

रोगी की हालत ज्यादा न बिगड़े,
हमें जीवन उसका बचाना है।
जिसको आती प्राथमिक चिकित्सा,
सदैव उससे सहायता दिलाना है।।

जो पहले जरूरी हो कार्य,
उसे तुरन्त करना अनिवार्य।
साँस  रुके तो देना मुंँह से साँस ,
भीड़ न लगने देना रोगी के पास।।

घर में रखो चिकित्सा बॉक्स,
चीजें रखना चुनकर खास।।
पट्टी, कैंची, चिमटी, डेटॉल,
साबुन, तौलिया और बरनॉल।।

🙏 *रचना-*
शहनाज बानो (स०अ०)
उ० प्रा० वि० भौंरी- 1
क्षेत्र- मानिकपुर
जनपद- चित्रकूट

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews