काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2207*🔴🔵
दिनांक- गुरुवार 16 मई 2024~~~~~
विषय- हिन्दी, कक्षा- 02
पाठ- 12, भाग- 01
*जगतपुर गाँवके बच्चे*
गाँव था एक छोटा सा,
उसका नाम जगतपुर था। जगह-जगह थी वहाँ गन्दगी, कीचड़ का रास्ता था।।
एक दिन सभी बच्चों ने,
गन्दगी दूर करने की ठानी।
अपने गाँव जगतपुर में,
सभी को स्वच्छता थी लानी।।
सबने मिलकर आपस में,
एक योजना बनायी।
सुबह निकालकर प्रभात फेरी,
सबको स्वच्छता की याद दिलायी।।
जब हम करेंगे सफाई तो,
गाँव सुन्दर बन जाएगा।
न होगी फिर कहीं गन्दगी,
गाँव हमारा स्वच्छ कहलाएगा।।
*रचना:-*
मृदुला वर्मा (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम
अमरौधा, कानपुर देहात
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*
*काव्याँजलि*#
टीम *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह
🔵🟣 *काव्याॅंजलि 1097* 🟣🔵
दिनाँक- 16/05/2024, दिन- गुरुवार
कक्षा- 2
विषय- हिन्दी
*पाठ–माला की चांँदी की पायल* (भाग–1)
हुश्श-हुश्श करके माला,
बिल्ली को डराती है।
हे!ए!ऐ!हे! करके माला,
नानी को भी डराती है।।
धप्प-धप्प करके माला,
छोटे भाई को डराती है।
भ ऊऊ-भ ऊऊ करके माला,
डाकिए को भी डराती है।।
माँ ने बात समझ ली सारी,
डिबिया माला को दी प्यारी।
नीले से कागज में न्यारी
चांँदी की पायल थी प्यारी।।
🙏रचना-:
अरुण गौतम (स०अ०)
रा० प्रा० वि० गाडोबाली
ब्लाॅक- बहादराबाद, हरिद्वार
Comments
Post a Comment