दैनिक शैक्षिक संकलन
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद सुल्तानपुर*
मतदाता जागरूकता अभियानकल सुलतानपुर जनपद मे अमेठी लोकसभा के अंतर्गत आने वाला प्रथमिक विद्यालय कांपा बल्दीराय सुलतानपुर बूथ वोटिंग के लिए तैयार है...
कल अमेठी लोकसभा और 25 को सुलतानपुर लोकसभा के लिए अधिक से अधिक अपने घरों से निकल कर योग्यतम प्रत्याशी को वोट डालें। अपने मतदान केंद्र पर पहुंच अपने वोट की ताकत को दिखाएं। कल आपकी अंगुली पर लगने वाली स्याही मात्र स्याही भर नहीं है। ये स्याही आपके वोट की पहचान है, देश का भविष्य और आपका सम्मान है। देश की जान है हमारी आन-बान शान है। इसलिए 20 मई और 25 मई को घरों से निकलिये और वोट देकर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन गौरवांवित होने का अवसर प्राप्त कीजिए।
संकलनकर्ता
वैभव सिंह
मिशन शिक्षण संवाद सुल्तानपुर
_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment