दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*


 
आज दिनाँक 15 मई 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में कराई जाने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ...
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर में   1-5तक की संख्या का परिमाण तथा अमानक इकाइयों का मापन सिखाया गया
साथ ही बया हमारी चिड़िया रानी नामक पाठ का अभ्यास कार्य कराया गया इसके साथ ही डाक्टर डॉक्टर रोल प्ले कराया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना पटवा*
प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर
कुण्डा-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

UPS Sonahi के बच्चों द्वारा Science और हिन्दी का TLM बनाया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना सिंह*
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही
बाबाबेलखरनाथ धाम-प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

उ.प्रा. वि. लौवार में दीक्षा app का प्रयोग के साथ साथ MOODLE क्लास का भी प्रयोग किया गया.....और देखा की कौन कौन सी क्लास more effective and interesting है।

_🙏🏻साभार_
*ममता त्रिपाठी*
उच्च प्राथमिक विद्यालय लौवार
प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज कक्षा 6 के बच्चों को सूर्यग्रहण (solar eclips) और चंद्रग्रहण(Lunar eclipse) के बारे में पढ़ाया और बच्चो ने सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण की स्थिति को चित्र के माध्यम से समझा।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती शबाना बानो*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

बच्चों को english me The kabuliwallah lesson को story के साथ पढाया गया तथा स्वच्छता से सम्बन्धित श्लोगन maintain किया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती रेखा वर्मा*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

*🍦कुल्फी खाओ,मैजिक वर्ड्स पाओ🍦*
♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️♾️
दिनाँक- 15/05/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

कक्षा- 04
स्प्रिंग (अंग्रेजी)
पाठ-03
*मैजिक वर्ड्स*

💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 15 मई 2024 को जनपद *प्रतापगढ़* के *बाबागंज* विकासखण्ड में संचालित *प्राथमिक विद्यालय उतरार* में कक्षा 04 के बच्चों को अंग्रेजी विषय की पाठ्य पुस्तक स्प्रिंग से अध्याय 03 में उद्धृत *मैजिक वर्ड्स* नामक टाइटिल को पढ़ाया गया। बच्चों ने इनके विषय में विस्तार से जानकारी प्राप्त की औऱ इस विषयवस्तु से सम्बंधित स्वनिर्मित सहायक सामग्री के माध्यम से बच्चों ने एक छोटी सी गतिविधि भी की। बच्चों में बड़े ही मज़ेदार तरीके से आज मैजिक वर्ड्स के विषय में जानकारी प्राप्त की।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज कम्पोज़िट विद्यालय शंकरदयाल रोड़ में ल की पहेली नामक मज़ेदार लैंग्वेज गेम के माध्यम से बच्चों ने ल से बनने वाले शब्दों को जाना।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय*
कम्पोज़िट विद्यालय शंकरदयाल रोड़
नगर क्षेत्र- प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

संकलनकर्ता
बबलू सोनी
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews