काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2216* 🔴🔵
दिनांक- 27 मई 2024
दिन- सोमवार
कक्षा- 7, विषय- हमारा भूमण्डल
पाठ- 4, भाग- 1
*धरातल के रूप बदलने वाले कारक (बाह्य कारक)*
पृथ्वी पर परिवर्तन लाने में,
दो बल कार्य करते हैं।
आन्तरिक बल-बाह्य बल,
दोनों को हम कहते हैं।।
धरातल के अन्दर कार्य,
आन्तरिक बल करता है।
धरातल के बाहर कार्य,
बाह्य बल करता है।।
आन्तरिक बल पर्वत-पठार,
में लाते हैं परिवर्तन।
बाह्य बल धरातलीय,
संरचना में लाते परिवर्तन।।
आन्तरिक बल हम जान चुके,
अब जाने हम बाह्य बल।
जाने इसके हैं कितने प्रकार,
और कितना होता है प्रबल।।
🙏 *रचना-*
रुखसाना बानो (स०अ०)
कम्पोजिट विद्यालय अहरौरा
जमालपुर, मिर्ज़ापुर
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment