काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2213*🔴🔵
दिनांक- गुरुवार 23 मई 2024~~~~~
विषय- हिन्दी, कक्षा- 03
पाठ- 13
*सीख (भाग- 1)*
आज सुनाऊँ तुम्हें जुबानी,
वैभव, उसकी माँ की कहानी।
वैभव जब स्कूल से आया,
माँ को सारा हाल सुनाया।।
आज स्कूल को खूब सजाया
2 अक्टूबर का त्यौहार मनाया
गांधी जी और शास्त्री जी का,
जन्मदिन स्कूल में मनाया।।
वैभव ने फिर गांधी जी की,
अपनी माँ को सीख बतायी।
दूसरों को उपदेश देने से पहले,
अपने आप पर अमल करायी।।
नमक कस्तूरबा का छुड़वाना था,
पहले खुद का बन्द किया।
पर उपदेश कुशल बहुतेरे,
पहले इस पर अमल किया।।
रचना🙏
सीमा शर्मा (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय निवाड़ा
बागपत, बागपत
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment