दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*
 
आज दिनाँक 13 मई 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में कराई जाने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ...
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️


आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही में बच्चों ने दीक्षा ऐप से सीखा ग्रामर की बारीकियां।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना सिंह*
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही
बाबाबेलखरनाथ धाम-प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज कम्पोज़िट विद्यालय धरौली मधुपुर में बच्चों ने आर्टिकिल A, an के विषय में गतिविधि के माध्यम से जानकारी प्राप्त की साथ ही हिन्दी व्याकरण का रिवीजन भी किया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती प्रियंका सिंह*
कम्पोज़िट विद्यालय धरौली मधुपुर
मंगरौरा-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज प्राथमिक विद्यालय फरेंदूपुर में TLM की सहायता से बच्चों ने गणित में सम एवं विषम संख्या को गतिविधि के साथ उत्साह से सीखा  एवं अंग्रेजी में TLM की सहायता से वावेल का प्रयोग करते हुए शब्द निर्माण किया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना पटवा*
प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर
कुण्डा-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

*🎂जन्मदिन के रंग बच्चों के संग🎂*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
13 मई विशेष

_🎂जन्मदिवस_
*श्रीमती सुमन मौर्या*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

      विद्यालय न केवल एक संस्था अपितु एक परिवार होता है, जहाँ पर इसके सदस्य के रूप में शिक्षक, शिक्षिका, भोजन मातायें, बच्चे व अभिभावक आदि होते हैं। जहाँ पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिका, भोजन मातायें आदि सभी एक दूसरे के साथ अपना दुःख और सुख साझा करते हुए जीवन को जीते रहते हैं। जिनमे विशेष रूप से स्वयं के अपने पाल्यों के व इन नौनिहाल बच्चों के जन्मदिवस होते हैं।
    इसी कड़ी में आज 13 मई 2024 को विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका श्रीमती सुमन मौर्या मैंम के द्वारा आज अपना जन्मदिवस विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समस्त बच्चों ने लड्डू, चॉकलेट औऱ मौसमी फ़ल तरबूज़ का लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर बच्चों के साथ विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ़ भी मैंम की इस खुशी में शरीक हुआ।

  _🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज प्राoविo उतरार, बाबागंज में कक्षा 3 में भाषा संदर्शिका सप्ताह 3 दिवस प्रथम के अंतर्गत का वर्ण की पहचान बच्चों को कराई गई।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती सुमन मौर्या*
प्राथमिक विद्यालय उतरार
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज प्राथमिक विद्यालय हीरागंज के बच्चों को TLM के माध्यम से खेल-खेल में बहुत ही मजेदार तरीके से इकाई, दहाई ,सैकड़ा सिखाया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती अलका शुक्ला*
प्राथमिक विद्यालय हीरागंज
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली में बच्चों ने डम्बल से P.T. सीखा तथा बच्चों को TLM के माध्यम से भारत के नृत्य के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

*श्रीमती रेखा वर्मा*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠

संकलनकर्ता
बबलू सोनी
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews