काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2214* 🔴🔵
दिनांक- शुक्रवार, 24 मई, 2024~~~~~
कक्षा-2, विषय- हिन्दी
पाठ- 08
*मेला*
मेला है भाई मेला है,
शिवपुर का मेला है।
श्यामा-अम्बर साथ हैं,
माँ-पिता भी साथ हैं।।
यहाँ खिलौनों की दुकानें,
तरह-तरह की सजी मिठाई।
यहांँ घूमते सब खुश होकर,
मस्ती में सब झूमें भाई।।
मेले मे ऊंँचे झूले हैं,
बच्चे उन पर झूल रहे हैं।
झूम-झूमकर गाते हैं,
यहाँ सब मौज उड़ाते है।।
यहांँ है बक्से की दुकान,
हर बक्सा अलबेला है।
ये बच्चों का मेला है,
मेला है भाई मेला है।।
🙏🏼 *रचना-*
शीबा नाज़ अंसारी (प्र०अ०)
प्रा० वि० बैसनपुरवा
क्षेत्र- बिसवाँ, जनपद-
सीतापुर
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment