काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2211* 🔴🔵

दिनांक- मंगलवार 21.05.2024~~~~~

कक्षा- 3, 
विषय- हिन्दी (पंखुड़ी)
पाठ- 8

वाराणसी की यात्रा (भाग 2)

मन्दिर में हो रही थी आरती,
टन-टन घण्टी साथ में बजती।
फूल और प्रसाद वहां चढ़ता था,
एक मेले जैसा सब लगता था।।

शहनाई कोई बजा रहा था,
बिस्मिल्लाह खां की याद दिला रहा था।
दशाश्वमेध घाट हम पहुंचे,
नांव में जाकर फिर हम बैठे।।

कितने सारे घाट वहां पर,
मन्दिर सुन्दर अनेक वहां पर।
कोई नहाता, कोई दर्शन करता,
तन-मन अपना पावन करता।।

टेढ़ा मन्दिर देखा घाट पर,
तिरछा कैसे खड़ा हुआ है।
देख कर इतने सारे अचरज,
मन मेरा अति आनंदित हुआ है।।

*रचना:-*
डॉ० नीतू शुक्ला (प्र०अ०)
मॉडल प्राइमरी स्कूल बेथर-1
ब्लॉक- सिकन्दरपुर कर्ण 
जनपद- उन्नाव 

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews