काव्यांजलि

*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,

🔵🔴 *#काव्यांजलि_2209* 🔴🔵
दिनांक- शनिवार, 18.05.2024~~~~~

कक्षा-05 विषय-वाटिका
पाठ-02 भाग-11 (अन्तिम)

पंच परमेश्वर 

न्याय किया था जुम्मन ने,
भूले अपना बदला।
पंच की कुर्सी पर थे,
किया न कोई घपला।।

सभी एक सुर में बोले,
पंच परमेश्वर की जय होवे।
आप हैं सबसे महान,
नहीं बिकता आप का ईमान।।

पेड़ के नीचे जयकारे लगे,
होती रही ये सब बातें।
अलगू व जुम्मन की भर आयीं,
देखो दोनों की आँखें।।

यह थी बच्चों मुंशी,
प्रेमचंद की कहानी।
सुना-बता रहे थे तुमको,
काव्यांजलि की जुबानी।।

*रचना:-*
सुधांशु श्रीवास्तव (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर
ऐरायां, फ़तेहपुर

✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*

# *काव्याँजलि*#
टीम *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह

🔵🟣 *काव्याॅंजलि  1099* 🟣🔵

दिनाँक- 18/05/2024, दिन- शनिवार 

कक्षा- पञ्चम 
विषय- गणित
*पाठ- हिस्से और पूरा*

पूरा, आधा, चौथाई ,
क्या होता है एक तिहाई?
आओ! बच्चो इनको जाने,
कैसे लिखते हैं पहचाने?

एक तरबूज के हिस्से दो,
आधा हो तो एक बटा दो।
गर हिस्से हो बराबर चार,
तो लिखेंगे एक बटा चार।।

राष्ट्र ध्वज में रंग हैं तीन,
हर भाग है एक बटा तीन।
चार टुकड़ों में से तीन खाये, 
ये ही तीन बटा चार कहलाए।।

1/2, 1/3, 1/4, 3/4 लगाओ चिह्न, 
इनसे तुम पहचानोगे भिन्न।
चीज बांँटना जो सीख जाओगे,
बुद्धिमान तुम कहलाओगे।।

🙏रचना-:
अरुण गौतम (स०अ०) 
रा० प्रा० वि० गाडोबाली
ब्लॉक- बहादराबाद, हरिद्वार

📝 *काव्याँजलि टीम, मिशन शिक्षण संवाद- उत्तराखण्ड*

Comments

Total Pageviews