बाल पहेलियाँ
टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद की ओर से पहेलियों का नया संग्रह
*🔴बाल पहेलियाँ 5️⃣2️⃣🔴*
*🔴 रविवार, दिनांक- 26.05.2024🔴*
*बाल पहेलियाँ*
1-सारे जग की माँ कहलाती,
लोग पूजते मुझको।
दूथ मेरा है अमृत जैसा,
पीकर देखो उसको।।
2- सुनो ! पालतू पशु कहलाती,
काले रँग में पाओ।
पीकर मेरा दूथ पौष्टिक,
पहलवान बन जाओ।।
3- तीन अक्षर का नाम है मेरा,
खाती घास हरी।
मध्य हटे तो बरी बनूँ मैं,
प्रथम हटे तो करी।।
4- पैर हमारे गद्दे वाले,
जहाज रेगिस्तान का।
झट बतलाओ राखी मुनमुन,
पशु मैं हूँ अरमान का।।
उत्तर : 1-गाय, 2-भैंस, 3-बकरी, 4-ऊँट।
प्रस्तुत बाल पहेलियाँ स्वरचित, मौलिक हैं।
रचनाकार-🖋️
डॉ० कमलेन्द्र कुमार(प्र०अ०)
प्राथमिक विद्यालय डगरु का पुरवा
कुठौंद जालौन (उ०प्र०)
*✏️संकलन*
*📝काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment