काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2219* 🔴🔵
दिनांक- गुरुवार, 30.05.2024~~~~~
कक्षा-05 विषय-वाटिका
पाठ-03 भाग-01
मेरी शिक्षा
मौलवी साहब ने बड़े,
मन से बिस्मिल्लाह कराया।
हम सबके पढ़ने का,
जब देखो शुभ दिन था आया।।
बांटी गयी मिठाई
देखो पूरे गाँव में ।
शुरू हो गई पढ़ाई,
छोटी सी छत की छाँव में।।
पहले मौलवी का देखो,
विचित्र था उनका दावा।
बलदेव चाचा ने अक्सर,
उनका मजाक उड़ाया।।
मौलवी कहते कि वे,
शतरंज अच्छा खेलते।
लेकिन बलदेव चाचा उनको,
कभी ना जितने देते।।
*रचना:-*
सुधांशु श्रीवास्तव (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय मणिपुर
ऐरायां, फ़तेहपुर
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
*मिशन शिक्षण संवाद*
# *काव्याँजलि*#
टीम *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह
🔵🟣 *काव्याॅंजलि 1106* 🟣🔵
दिनाँक- 30/05/2024, दिन- गुरुवार
कक्षा- 6
विषय- हिन्दी
*पाठ- ऐसे-ऐसे*
भाग-3
कहा मांँ ने शीघ्र अब,
डाक्टर को बुला लीजिए।
बुरा हाल हो रहा है इसका,
कुछ तो शीघ्रता कीजिए।।
तभी पड़ोसी दीनानाथ आ गये,
देख उन्हें वह जोर से कहराया।
रहता घर-पड़ोस गुलजार इससे,
आज वो पड़ा-पड़ा ही कुम्हलाया।।
कहा पड़ोसी दीनानाथ ने,
लगता है कोई बड़ी बीमारी है।
वैद्य को मैंने घर पर बुला लिया,
अब डरने की कोई बात नहीं है।।
आए वैद्य जी जांँच कर बोले,
चार पुड़िया दवा पहुंँचाता हूंँ।
गर्म पानी संग आधे-आधे घण्टे में देना,
मैं ऐसे-ऐसे को अभी दूर भगाता हूंँ।।
🙏रचना
उषा सागर (स० अ०)
रा० उ० प्रा० वि० गुनियाल
वि० ख० जयहरीखाल
पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड
Comments
Post a Comment